बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने अपने करियर में कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. मगर उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म के बारे में अगर कोई पूछेगा तो निसंदेह गदर एक प्रेम कथा फिल्म का नाम ही जेहन में आएगा. फिल्म में सनी देओल एक्ट्रेस अमीषा पटेल के अपोजिट नजर आए थे. इस फिल्म में सनी देओल ने सरदार तारा सिंह का रोल प्ले किया था और उनका एक बेटा भी था.
फिल्म में उत्कर्ष शर्मा ने सनी देओल के बेटे का रोल प्ले किया था. उस समय अपनी क्यूटनेस से उत्कर्ष ने सभी का दिल जीत लिया था. मगर अब जब फिल्म के सीक्वल को लेकर सुर्खियां बनने लग गई हैं तो एक बार फिर से ये नाम चर्चा में है. क्या आपको पता है गदर के नन्हें उत्कर्ष अब कैसे दिखते हैं.
उत्कर्ष शर्मा अब काफी बड़े हो गए हैं और एक हीरो के तौर पर उन्होंने कुछ फिल्मों में काम भी कर लिया है. एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वे 26 साल के हो गए हैं.
एक्टर अब फिटनेस फ्रीक हैं और वे सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ की झलक भी देते रहते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उत्कर्ष गदर फिल्म के सीक्वल में नजर आएंगे.
उत्कर्ष शर्मा मशहूर फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे हैं. अनिल ने ही साल 2001 में गदर फिल्म का निर्देशन किया था. उस समय उत्कर्ष महज 7 साल के थे. अब ये क्यूट सा बच्चा एक फिटनेस फ्रीक एक्टर में तब्दील हो गया है.
उत्कर्ष के करियर की तरफ रुख करें तो वे अपने फिल्म में चाइल्ड एक्टर की भूमिका में नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने साल 2018 में फिल्म जीनियस से लीड एक्टर के तौर पर अपना डेब्यू किया था.
फिल्म गदर की बात करें तो साल 2001 में ये फिल्म रिलीज हुई थी और उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही थी. आज भी इस फिल्म को लेकर दर्शकों के मन में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. फिल्म के डायलॉग्स लोगों की जेहन में ताजा हैं. साथ ही सनी द्वारा हैंडपंप उखाड़ने वाले सीन को भला कौन भूल सकता है.
इस मूवी में अमीषा पटेल के अलावा अमरीश पुरी, Lillete Dubey , सुरेश ओबेरॉय, कनिका शिवपुरी और डॉली बिंद्रा भी शामिल थे. फिल्म का नरेशन ओम पुरी ने किया था.
फोटो क्रेडिट- @iutkarsharma