Advertisement

बॉलीवुड

Oscars: भेष बदलने में माहिर हैं गैरी ओल्डमैन, शानदार अदाकारी के लिए जीत चुके हैं ऑस्कर

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST
  • 1/7

हॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक गैरी ओल्डमैन के टैलेंट का जलवा फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. गैरी उन एक्टर्स में से एक हैं, जिनके लिए किसी भी किरदार को निभाना मुश्किल बात नहीं है. गैरी ओल्डमैन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत थिएटर से की थी. इसके बाद वह 1982 में अपनी पहली फिल्म रिमेम्बरेंस में काम किया था.

अपने तकरीबन 5 दशक लम्बे करियर में गैरी ओल्डमैन ने कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं. उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनकी ट्रांसफॉर्मेशन के चर्चे खूब होते हैं. गैरी की ट्रांसफॉर्मेशन हमेशा से देखने लायक रही है. सिड एंड नेंसी से लेकर डार्केट ऑवर तक कई फिल्मों में उनका रूप देखने वाला रहा है. हम आपके लिए लाए हैं गैरी ओल्डमैन के बेस्ट ट्रांसफॉर्मेशन की लिस्ट.  

  • 2/7

साल 2020 में गैरी ओल्डमैन को नेटफ्लिक्स की फिल्म मैंक में देखा गया था. डायरेक्टर David Fincher की यह फिल्म अमेरिका के फेमस स्क्रीनराइटर Herman J. Mankiewicz की जिंदगी और उनके फिल्म सिटीजन केन लिखने की कहानी पर आधारित है. इस ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म के लिए गैरी ओल्डमैन को ऑस्कर्स 2021 में बेस्ट एक्टर की केटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. 

  • 3/7

हैरी पॉटर सीरीज में गैरी ओल्डमैन को सिरियस ब्लैक के किरदार में देखा और सराहा गया था. सिरियस, हैरी पॉटर फैंस के फेवरेट किरदारों में से एक हैं, जिसे ओल्डमैन ने बखूबी निभाया था. साथ ही उनका ट्रांसफॉर्मशन भी देखने लायक था. इस किरदार को गैरी ओल्डमैन ने अपने अंदाज में जीवित किया था, जो सभी को पसंद आया था. 

Advertisement
  • 4/7

1992 में आई फिल्म Bram Stoker's Dracula में गैरी ओल्डमैन ने गौथिक लुक धारण किया था. वह फिल्म में ड्रैकुला के किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म में ओल्डमैन के दो रूप नजर आए थे. उन्होंने यंग ड्रैकुला का किरदार निभाया था और फिर अपने मेकअप को और हैवी कर वह बूढ़े ड्रैकुला के रूप में दिखे थे. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. 

  • 5/7

1993 में आई फिल्म ट्रू रोमांस में गैरी ओल्डमैन का रूप, इससे पहले आई फिल्म से बिल्कुल अलग था. उन्होंने Drexl Spivey का किरदार निभाया था, जो व्हाइट जमैका का पिंप था. उनका ये लुक और उनके ड्रेडलॉक वाले हेयरस्टाइल को आज भी पसंद किया जाता है. इस किरदार को गैरी ने जबरदस्त अंदाज में निभाया था और एक बेहद हिसंक विलेन के रूप में उभरे थे, इसे आज भी लोग याद करते हैं. 

  • 6/7

1997 में आई फिल्म The Fifth Element में गैरी ओल्डमैन को पहचान पाना मुश्किल था. इस फिल्म में ओल्डमैन ने Zorg नाम के वाइल्ड विलेन का किरदार निभाया था, जिसके साइड स्वेप्ट बाल और सिल्वर गोटी ने सबका ध्यान खींचा था. हालांकि एक विवादित इंटरव्यू में गैरी ओल्डमैन ने कहा था कि उनके लिए यह फिल्म सहन करना मुश्किल है. 

Advertisement
  • 7/7

साल 2017 में आई वॉर ड्रामा फिल्म Darkest Hour में गैरी ओल्डमैन ने पूर्व ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर Winston Churchill का किरदार निभाया था. Joe Wright के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने कमाल किया था. गैरी ओल्डमैन के लुक चर्चे आज तक हो रहे हैं. साथ ही यही वो फिल्म है, जिसके लिए ओल्डमैन को 2018 में उनका पहला बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement