बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सितारें ऐसे हैं जो रातोरात मशहूर हुए हैं. इंडस्ट्री में कई सेलेब्स ऐसे हैं जिनको सफलता तो हासिल हुई, लेकिन वे ऊंचाइयों तक पहुंच नहीं पाए. एक्ट्रेस याना गुप्ता ने एक समय में अपने आइटम सॉन्ग से पूरे देश को थिरकने से मजबूर कर दिया था, लेकिन इसके बाद वे नजर नहीं आईं.
याना ने बॉलीवुड में डेब्यू आइटम सॉन्ग ‘बाबूजी जरा धीरे चलो’ से किया था. उनका ये गाना फैंस का पसंदीदा सॉन्ग में से एक बन गया था. उन्होंने अपने इस गाने को लेकर काफी लोकप्रियता हासिल की थी.
अभिनेत्री याना गुप्ता को आज भी दर्शकों द्वारा खूब याद और पसंद किया जाता है. याना का ये गाना काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने में उनका डांस भी काफी हिट हुआ था. याना ने इस फिल्म के बाद कई फिल्मों में अभिनय किया.
एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म 'मर्डर 2' में देखा गया था. याना साल 2011 से फिल्मी दुनिया से दूर हैं. एक्ट्रेस ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में की थी. अपनी मॉडलिंग के बाद वे कुछ साल बाद भारत वापस आ गई थीं.
साल 2001 में उन्होंने भारत में मॉडलिंग शुरू की, जिसके बाद उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की. उन्होंने फिल्म दम के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. आपको बता दें एक्ट्रेस ने कुछ साल पहले बुक लिखी थी 'हाउ टू लव योर बॉडी' और 'गेट द बॉडी यू लव'.
आपको बता दें याना गुप्ता छोटे पर्दे पर भी नजर आई थीं. उनको शो झलक दिखला जा में भी देखा गया था, हालांकि वे ये शो जीत तो न सकी लेकिन उनके डांस को काफी पसंद किया गया था.
याना का फेम कुछ ही समय तक रहा और फिर वह इंडस्ट्री में कभी नजर नहीं आईं. पिक्चर में देखा जा सकता है एक्ट्रेस खूबसूरत होने के साथ-साथ बेहद अट्रैक्टिव भी लग रही हैं.
Picture Credit: @yanaguptaofficial इंस्टाग्राम