कोरोना वायरस का खतरा मंडराया हुआ है. इसी वजह से लोगों को दूर रहने पर भी मजबूर होना पड़ रहा है. फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह हर किसी को दी जा रही है.
कोरोना वायरस की वजह से एक्ट्रेस हेमा मालिनी और धर्मेंद्र भी एक साल से ज्यादा समय से अलग रह रहे हैं. जैसे ही कोरोना वायरस का खतरा बढ़ा वैसे धर्मेंद्र मुंबई के बाहर फार्महाउस में रहने के लिए चले गए.
स्पॉटबॉय से बातचीत में हेमा ने कहा- 'ये उनकी सुरक्षा के लिए अच्छा है. इस वक्त हम साथ रहने से ज्यादा उनकी सेहत के बारे में सोच रहे हैं. हम सबसे बुरे संकट से गुजर रहे हैं.'
'अगर हमें सभ्यता को बचाना है तो हमें मजबूत होना चाहिए, भले ही इसका मतलब बड़ा बलिदान देना हो. '
मालूम हो कि धर्मेंद्र लंबे समय फार्म हाउस में रह रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी फोटोज और वीडियोज भी शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की भी सलाह दी थी.
धर्मेंद्र ने कहा था- मैं सभी को वैक्सीन लगाने की सिफारिश करता हूं, खासतौर पर बड़े-बुजुर्ग को. अगर हमें इस वायरस को रोकना है तो सोशल डिस्टेंसिंग और वैक्सिनेशन की उपाय है. लोगों को मास्क न पहनते हुए देख मुझे बहुत दुख होता है.
धर्मेंद्र और हेमा की लव स्टोरी की बात करें तो वो किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. हेमा, धर्मेंद्र को चाहती थीं. धर्मेंद्र के शादीशुदा होने के चलते हेमा के घरवाले नहीं चाहते थे कि हेमा उनसे शादी करें. धर्मेंद्र भी अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक देकर हेमा से शादी करना चाहते थे.
कहा जाता है कि धर्मेंद्र की पत्नी उन्हें तलाक देने से इंकार कर चुकी थीं इसलिए धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूल कर लिया. ताकि वो हेमा से शादी कर सकें. अंत में साल 1980 में धर्मेंद्र और हेमा ने शादी कर ली.