एक्ट्रेस कंगना रनौत का किसान आंदोलन का लेकर जो नजरिया रहा है, उस पर अलग ही बहस छिड़ गई है. उस सब के ऊपर उनका दिलजीत दोसांझ पर निजी हमला करना कई लोगों को अखरने लगा है.
अब एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत पर निशाना साधा है. वे कंगना के ट्वीट देख इतना ज्यादा भड़क गई हैं कि उन्हें देश छोड़ने की नसीहत तक देने लगी हैं.
हिमांशी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा है- जिनसे इन्हें बदले लेने होते हैं सिर्फ उन्हीं के साथ पंगे लेती हैं. अब सुशांत पर नहीं बोलती हैं, अब ड्रग्स केस के बाद एक और मुद्दे पर अपनी नाक फंसा रही हैं. इंडिया की हर चीज से इनको दिक्कत है. अब लोगों को इनको इंडिया छोड़ने की बात कहनी चाहिए.
कंगना रनौत के खिलाफ इतनी बड़ी बात कहना सभी को हैरान कर गया है. अब क्योंकि हिमांशी ने इतनी तल्ख टिप्पणी दे डाली है, ऐसे में उनके बयानों का सुर्खियों में आना लाजिमी हो गया है.
वैसे हिमांशी खुराना सिर्फ यही नहीं रुकी हैं. एक्ट्रेस को इस बात पर नाराजगी है कि कंगना ने दिलजीत के खिलाफ काफी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. कंगना के उन बयानों पर हिमांशी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
हिमांशी लिखती हैं- ये कैसी भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं. इन्हें तो अब मेडिकल मदद की बहुत जरूरत है. ये पोस्ट लिखते समय हिमांशी ने कंगना का वो ट्वीट शेयर किया है जिसमें उन्होंने दिलजीत को करण का पालतू बता दिया है.
वैसे हिमांशी का कंगना के खिलाफ इतना गुस्सा लाजिमी बन गया है. कुछ दिन पहले ही कंगना ने हिमांशी को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया था. हिमांशी ने उस पर भी चुटकी ली थी.
अब जब कंगना ने दिलजीत पर वार किया है तो हिमांशी ने फिर कंगना को घेर लिया है. उन्होंने सीधे-सीधे शब्दों में कह दिया है- कंगना जी ने बोलने की तमीज-अकल सब बेच खाई है.
(INSTAGRAM)