Advertisement

बॉलीवुड

Holi 2025 OTT Release: होली पर 3 दिन का वीकेंड नहीं होगा बोरिंग, घर बैठे देखें ये फिल्में-वेब सीरीज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST
  • 1/8

Holi 2025: रंगों के त्योहार 'होली' को मनाने के लिए हर कोई उत्सुक है. लेकिन एक चीज और है, जिसे लेकर कुछ लोग एक्साइटेड हैं. वो है लॉन्ग वीकेंड. इस बार 3 दिन की छुट्टी है. इस वीकेंड को मजा अगर आप दोगुना करना चाहते हैं तो घर बैठे इन वेब सीरीज और फिल्मों को देखकर कर सकते हैं. 

  • 2/8

सोनी लिव पर आ रही फिल्म 'एजेंट' में डीनो मोरिया भी नजर आ रहे हैं. काफी सालों बाद ये स्क्रीन पर दिखने वाले हैं. 14 मार्च को ये वेब सीरीज रिलीज हो रही है. ये एक एक्शन पैक्ड स्पाई थ्रिलर फिल्म है. 

  • 3/8

राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद', नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म से अजय देवगन की बहन के बेटे अमाल देवगन ने भी डेब्यू किया है. थियटर्स में ये कुछ खास चल नहीं पाई थी. अब ओटीटी पर आ रही है.

Advertisement
  • 4/8

अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बी हैप्पी' डांस ड्रामा पर आधारित है. बाप-बेटी की जोड़ी दुनिया के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो में हिस्सा लेती है. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. 

  • 5/8

फैमिली-फ्रेंडली ड्रामा सीरीज 'दुपहिया' आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. ये कहानी उस गांव की है जहां 25 सालों से कोई क्राइम नहीं हुआ है. पर जब इस बात का जश्न मनाया जा रहा होता है तो वहां से बाइक चोरी हो जाती है. देखिएगा, कहानी दिलचस्प है.

  • 6/8

नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा इस बार ऑडियन्स को होली के त्योहार पर सरप्राइज देने के लिए आ रहे हैं. अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी इतनी सी है कि एक पिता को भूलने की बीमारी होती है. उसको किस तरह परिवार संभालता है. ये जी5 पर रिलीज हो रही है. 

Advertisement
  • 7/8

प्रकाश झा की वेब सीरीज का नया सीजन रिलीज हो चुका है. बॉबी देओल एक बार फिर आप सभी के सामने हैं. इस सीरीज में त्रिधा चौधरी, अदिती पोहंकर, ईशा गुप्ता, चंदन रॉय सान्याल जैसे कलाकार नजर आएंगे.

  • 8/8

वेब सीरीज 'ब्रिजिटन' से फेमस हुईं केट शर्मा का रोल अदा करने वालीं सिमोन एक नई फिल्म 'पिक्चर दिस' में नजर आ रही हैं. कहानी एक 30 साल की लड़की है जो अपना फोटो स्टूडियो चलाती है. किस तरह के चैलेंजेज को वो फेस करती है और बिजनेस को ऊंचा उठाती है, काफी इंस्पायरिंग है.

Advertisement
Advertisement