ऋतिक रोशन की 2012 की फिल्म 'अग्निपथ' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, ऋषि कपूर और संजय दत्त ने अहम भूमिका निभाकर सभी के दिलों में जगह बनाई. यह फिल्म अमिताभ बच्चन स्टारर 1990 की फिल्म 'अग्निपथ' का रीमेक थी.
फिल्म में कनिका तिवारी ने ऋतिक की ऑन-स्क्रीन बहन शिक्षा चौहान का किरदार निभाया था. वे फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आईं थीं. फिल्म की रिलीज के नौ साल बाद, आइए आपको दिखाते हैं उस खूबसूरत एक्ट्रेस को, जिसमें काफी ट्रांसफोर्मेशन देखने को मिला.
कनिका तिवारी ने 15 साल की उम्र में 'अग्निपथ' से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में उन्होंने ऋतिक रोशन की बहन शिक्षा चौहान की भूमिका निभाई.
कनिका तिवारी ने एक बार बताया था कि फिल्म 'अग्निपथ' में शिक्षा चौहान की भूमिका निभाने के लिए 6,000 लड़कियों ने ऑडिशन दिया था, लेकिन एक वही थीं, जिसने इसे हासिल किया था.
फिल्म 'अग्निपथ' रिलीज के नौ साल बाद फिल्म में हमेशा खामोश नजर आने वाली कनिका, अब काफी गॉर्जियस और ग्लैमरस हो गई हैं. तस्वीरों को अंदाजा लगाया जा सकता है कनिका का यह ट्रांसफॉर्मेशन सभी को बेहद पसंद आ रहा होगा.
कनिका तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. जिसपर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार बरसाते हैं.
यह बात बहुत कम लोग जानते हैं, कि कनिका तिवारी मशहूर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया की कजिन हैं.
बॉलीवुड में अपनी शुरुआत के बाद से, कनिका तिवारी ने तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में काम किया है और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है. उन्होंने तेलुगु फिल्म 'बॉय मीट्स गर्ल', कन्नड़ फिल्म 'रंगन स्टाइल' और तमिल फिल्म 'आवी कुमार' में मुख्य भूमिका निभाई है.
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम