मशहूर बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां मां बन गई हैं. 26 अगस्त को एक्ट्रेस ने नन्हे राजकुमार को जन्म दिया. नुसरत जहां को मां बनने पर सोशल मीडिया पर ढेरों बधाईयां मिल रही हैं. लेकिन इस बीच सबके जहन में एक सवाल जरूर उठ रहा है. वो ये कि क्या पति निखिल जैन से अलग हो चुकीं नुसरत जहां सिंगल मदर हैं?
जैसा कि सभी जानते हैं कि नुसरत जहां ने बिजनेसमैन निखिल जैन संग अपनी शादी को अमान्य करार दिया है. निखिल जैन और नुसरत शादी से अलग हो चुके हैं. निखिल ने नुसरत की प्रेग्नेंसी की जानकारी ना होने का खुलासा किया था. निखिल और नुसरत ने एक-दूसरे पर ढेरों इल्जाम लगाए थे.
इस बीच नुसरत जहां के बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता संग अफेयर होने की खबरें भी तेज हैं. निखिल ने अपने बयान में इशारों इशारों में यश दासगुप्ता को उनकी शादी टूटने का जिम्मेदार बताया था. निखिल ने यश और नुसरत के अफेयर होने के भी संकेत दिए थे.
निखिल जैन ने बताया कि साल 2020 अगस्त में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान से नुसरत का रवैया बदलने लगा था. इसी दौरान नुसरत की यश दासगुप्ता संग फिल्म रिलीज हुई थी. मूवी का नाम था- 'एसओएस कोलकाता'. तब नुसरत और यश की काफी सारी तस्वीरें वायरल हुई थीं. दोनों ने साथ में मूवी का प्रमोशन किया था.
नुसरत और यश दासगुप्ता ने सिजलिंग फोटोशूट भी कराया था. जहां दोनों की नजदीकियां साफ देखी गई थीं. नुसरत और यश ने कभी अपने रिलेशन को कंफर्म नहीं किया है. वहीं डिलीवरी के लिए यश ही नुसरत को अस्पताल लेकर गए थे. यश ने नुसरत की डिलीवरी के बाद उनका और बच्चे का हेल्थ अपडेट दिया है.
नुसरत ने निखिल से अलग होने के बाद इस शादी को अमान्य बताया था. नुसरत ने कहा था- एक विदेशी जमीन पर होने के कारण, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार, शादी अमान्य है क्योंकि ये एक दो अलग-अलग धर्म के लोगों के बीच हुई शादी थी, इसलिए इसे भारत में इसे वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कानूनी तौर पर ये शादी वैलिड नहीं है, बल्कि एक रिलेशनशिप या फिर लिव-इन रिलेशनशिप है. इसलिए तलाक का सवाल ही नहीं उठता.''
नुसरत के आरोप पर जवाब देते हुए निखिल ने कहा था- हम जब साथ रह रहे थे तो मैंने कई बार उन्हें शादी रजिस्टर कराने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने लगातार मेरी रिक्वेस्ट को इग्नोर किया. 5 नवंबर 2020 को नुसरत अपना बैग और सामान लेकर अपने पर्सनल फ्लैट में शिफ्ट हो गईं. उसके बाद से हम दोनों साथ नहीं रहे. वह अपनी सभी निजी चीजें, पेपर्स और डॉक्यूमेंट्स अपने साथ ले गईं.
नुसरत ने जहां शादी को अमान्य बताया वहीं निखिल ने कहा कि वे इसे लीगल मानते हैं. शादी को लेकर निखिल ने नुसरत पर कई सवाल भी उठाए थे. दोनों का रिश्ता काफी पेचीदा साबित हुआ. नुसरत को लोगों ने शादी का मजाक उड़ाने पर ट्रोल भी किया था.
नुसरत और निखिल जैन की टर्की के बोडरम में डेस्टिनेशन वेडिंग हुई थी. 2018 में वे दोनों रिलेशनशिप में आए थे. 1 साल के अंदर ही उन्होंने शादी करने का फैसला लिया था. 19 जून 2019 को उन्होंने टर्की के बोडरम में आलीशान वेडिंग की.
शादी के बाद निखिल और नुसरत ने साथ में कई तस्वीरें शेयर कीं. फोटोज में वे रोमांटिक होते हुए भी दिखे. दोनों का रिश्ता कईयों को कपल गोल्स दे रहा था. लेकिन ये शादी कम समय में ही टूट गई. नुसरत अब नई जिंदगी शुरू कर चुकी हैं. वे मदरहुड एंजॉय कर रही हैं.