प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बड़ी बेटी अंशुला कपूर के शनिवार को हॉस्पिटल में एडमिट होने की खबरें हैं. अंशुला को मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. रविवार को बोनी कपूर और जाह्नवी कपूर को भी हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया.
ETimes के सोर्स के मुताबिक, अंशुला को अपना ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल चेक करवाना था. ये एक रुटीन चेकअप है और उन्हें आज या कल छुट्टी दे दी जाएगी.
अंशुला की छोटी बहन और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर उनसे मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंचीं. इस दौरान वो सिंपल लुक में थीं. उन्हें टी-शर्ट और ट्रैक पेंट्स में स्पॉट किया गया.
वहीं बाद में बोनी कपूर को भी हॉस्पिटल के बाहर देखा गया. वो व्हाइट कलर के कुर्ता-पायजामा पहने हुए नजर आए. उन्होंने ब्लैक मास्क लगाया हुआ था.
बता दें कि अंशुला कपूर, बोनी और उनकी पहली पत्नी मोना कपूर की बेटी हैं. वो अर्जुन कपूर की बहन हैं. अर्जुन संग अंशुला का बॉन्ड शानदार है.
अंशुला और अर्जुन का ऑनलाइन सेलिब्रेटीज फंडरेजिंग प्लेटफॉर्म Fankind इस महामारी के दौर में बहुत लोगों की मदद कर रहा है. उन्होंने 1 करोड़ रुपये इक्ट्ठा कर लगभग 30 हजार लोगों और फैमिलीज की मदद की है.
अपनी सौलेती बहने जाह्नवी और खुशी कपूर संग भी अंशुला की अच्छी जमती हैं. अक्सर अंशुला जाह्नवी के साथ फोटोज भी शेयर करती रहती हैं.
इसी के साथ अंशुला ने मेंटल हेल्थ ईश्यू को लेकर भी जागरूकता फैलाने का काम किया है. वो सोशल मीडिया पर पॉजिटिव मैसेज शेयर करती रहती हैं. बता दें कि अंशुला ने फिल्मी दुनिया से दूरी बनाई हुई है.
फोटोज- योगेन शाह और इंस्टाग्राम