Advertisement

बॉलीवुड

लेस कोर्सेट आउटफिट में Janhvi Kapoor ने ढाया कहर, लेटेस्ट फोटोशूट पर फिदा हुए फैंस

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 26 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST
  • 1/8

जाह्नवी कपूर आए दिन सोशल मीड‍िया पर अपनी फोटोज को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. कभी ट्रेड‍िशनल ड्रेस में तो कभी वेस्टर्न, अपने हर आउटफ‍िट को परफेक्टली कैरी करने के चलते, जाह्नवी हर एक कपड़े में खूब जंचती हैं. जाह्नवी ने एक बार फिर व्हाइट वेस्टर्न ड्रेस में अपने स्टाइल से फैंस को इंप्रेस किया है. 
 

  • 2/8

जाह्नवी ने व्हाइट कलर की लेस कोर्सेट वाली शीयर बॉड‍िस और मैच‍िंग थाई हाई स्ल‍िट मिनी स्कर्ट पहनी है. अपने आउटफ‍िट को उन्होंने फ्रंट ओपन व्हाइट ब्लेजर के साथ कंप्लीट किया है. 
 

  • 3/8

एक्सेसरी में उन्होंने लेयर्ड नेकलेस और स्टोन स्टडेड ईयर‍िंग्स पहने हैं. हल्की स्मोकी आईज, न्यूड कलर लिपस्ट‍िक और बन शेप हेयरस्टाइल. कुछ इस तरह से जाह्नवी ने व्हाइट आउटफ‍िट के साथ अपने मेकअप को ग्लैमरस रखा. 

Advertisement
  • 4/8

अभी कुछ दिनों पहले रेड बैकलेस ड्रेस में अपने किलर लुक से फैंस के होश उड़ाने वाली जाह्नवी ने इस बार व्हाइट को अपना फैशन कलर चूज किया है. और इसमें भी वे कमाल की लग रही हैं. 
 

  • 5/8

फैंस ने जाह्नवी की इस पोस्ट पर तारीफों के पुल बांधे हैं. क‍िसी ने उन्हें 'ब्यूटीफुल' तो किसी ने 'इंप्रेस‍िव' कहा है. एक यूजर ने लिखा- 'आप सबसे अलग, खूबसूरत, हॉट, अट्रैक्ट‍िव और कमाल की मह‍िला हैं, हमेशा आपका बड़ा फैन रहा हूं.'

  • 6/8

जाह्नवी के कई चाहने वालों ने ब‍िना किसी कमेंट के फायर और हार्ट इमोजी के साथ एक्ट्रेस के लिए अपना प्यार जाह‍िर किया है. 

Advertisement
  • 7/8

बीते दिनों जाह्नवी ने वोग मैगजीन को दिए इंटरव्यू में अपने लाइफ पार्टनर में होने वाली क्वाल‍िटीज पर बात की थी. उन्होंने कहा था- 'वह टैलेंटेड और काम के प्रत‍ि पैशनेट होना चाह‍िए. मैं उसके साथ खुश रहूं और उससे कुछ सीखूं. सेंस ऑफ ह्यूमर भी जरूरी है.' 

  • 8/8

एक्ट्रेस जल्द ही गुड लक जेरी फिल्म में नजर आने वाली हैं. सिद्धार्थ सेनगुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म 29 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है. इसके अलावा जाह्नवी के पास 'बवाल', 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'मिली' है.  

Photos: @janhvikapoor_official

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement