Advertisement

बॉलीवुड

Janhvi Kapoor का स्किनकेयर वीकेंड, गॉर्जियस तस्वीरों में देखें एक्ट्रेस के चेहरे का निखार

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST
  • 1/8

जाह्नवी कपूर इन दिनों लगातार अपनी फोटोज शेयर कर रही हैं. कई प्रोफेशनल फोटोशूट्स के बाद अब जाह्नवी ने खुद के लिए स्क‍िनकेयर वीकेंड का टाइम निकाल लिया है. चेहरे की देखभाल और पूल साइड जाह्नवी की गॉर्ज‍ियस तस्वीरें, जाह्नवी के क्वाल‍िटी टाइम का सबूत हैं. उन्होंने अपनी स्क‍िनकेयर के अलग अलग तरीकों को इस लेटेस्ट पोस्ट में बताया है. 

  • 2/8

जाह्नवी की पहली तस्वीर देख कर अंदाजा लगा सकते हैं कि जाह्नवी ने वाकई अपने त्वचा की खूब देखभाल की है. एक्ट्रेस के चेहरे पर अलग ही नूर झलक रहा है. 

  • 3/8

उन्होंने प्र‍िंटेड ब‍िक‍िनी के ऊपर सेमी-ट्रांसपेरेंट व्हाइट टॉप और डेन‍िम शॉर्ट्स पहनकर ये फोटो शेयर की है. चेहरे पर सेंसुअश एक्सप्रेशन लिए जाह्नवी ने और भी कई कमाल की फोटोज शेयर की हैं. 
 

Advertisement
  • 4/8

उन्होंने एक वीड‍ियो भी साझा किया है जिसमें वे स्क‍िनकेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती नजर आईं. स्व‍िम‍िंग पूल साइड जाह्नवी की और भी तस्वीरें हैं जिनमें एक्ट्रेस के चेहरे का निखार साफ झलक रहा है. 

  • 5/8

वे पिंक कट-आउट मोनोकनी में सनबाथ लेती नजर आईं. पूल साइड लेटे हुए चेहरे पर मास्क लगाए जाह्नवी रिलैक्स मोड में दिखीं. उन्होंने अपने ब्रेकफास्ट की भी झलक दिखाई है. 

  • 6/8

अपनी आख‍िरी तस्वीर में जाह्नवी स्व‍िम‍िंग पूल के एज पर खड़ी पिंक मोनोकनी में नजर आ रही हैं. उनका ये रैंडम क्ल‍िक जाह्नवी के फिगर को फ्लॉन्ट कर रहा है. तस्वीर के पीछे ग्रीन बैकग्रांउड भी जाह्नवी की तस्वीर में चार चांद लगा रहा है. 

Advertisement
  • 7/8

जाह्नवी की इन तस्वीरों पर कोई भी अपना दिल हार जाए. उनकी बहन अंशुला कपूर ने 'क्यूटी' कहकर बहन की तारीफ की है. फैंस ने उन्हें गॉर्ज‍ियस, सेक्सी, कहर, जैसे कॉम्प्लीमेंट‍िंग वर्ड्स कहकर जाह्नवी की तारीफ की है. ऐसे और भी कई कमेंट्स हैं जो जाह्नवी के ब्यूटीफुल लुक की सराहना कर रहे हैं.  
 

  • 8/8

Photos: @janhvikapoor_official 

Advertisement
Advertisement