दिग्गज एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन 8 अप्रैल को अपना 73वां बर्थडे मना रही हैं. जया बच्चन के बर्थडे पर आइए एक नजर डालते हैं जया और उनकी बहू-एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के रिलेशनशिप पर...
ऐश्वर्या और जया बच्चन स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री है. कई मौकों पर ये देखने को भी मिली है. ऐश्वर्या राय बच्चन जया बच्चन के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर करती हैं.
जया बच्चन कई बार पब्लिक में ऐश्वर्या की तारीफ कर चुकी हैं. 2007 में अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी से कुछ समय पहले ही फिल्म फेयर अवॉर्ड फंक्शन में जया ने ऐश्वर्या का फैमिली में स्वागत किया था.
जया ने कहा था- मैं एक वंडरफुल और लवली गर्ल की सास बनने वाली हूं, जिसके पास वैल्यूज, गरिमा और प्यारी सी मुस्कान है. मैं तुम्हारा परिवार में स्वागत करती हूं. आई लव यू.
वहीं कॉफी विद करण में भी जया ने ऐश्वर्या के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा- 'वो बहुत ही शानदार है. एक बड़ी स्टार हैं. लेकिन बावजूद इसके जब भी हम साथ में होते हैं तो मैंने कभी भी उसे खुद को आगे रखते हुए नहीं देखा है.'
जया ने कहा- 'मुझे ये क्वालिटी पसंद है. मुझे पसंद है कि वह पीछे खड़ी होती है. वह शांत रहती है और सुनती है. वह चीजों को समझने की कोशिश करती है.'
'एक और खूबसूरत बात ये है कि वह बहुत अच्छी तरह से घुल-मिल जाती है... सिर्फ परिवार में ही नहीं बल्कि वो जानती है कि ये परिवार है और ये लोग अच्छे दोस्त हैं. मुझे लगता है कि किसी को ऐसा ही होना चाहिए. वो स्ट्रॉन्ग लेडी है.'
फोटोज- गेट्टी