बीते दिनों सिंघम फेम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की शादी चर्चा में रही. उन्होंने बिजनेसमैन गौतम किचलू को अपना जीवनसाथी चुना. शादी के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. अब कपल हनीमून के लिए जा रहे हैं. काजल अग्रवाल अपने जीवन के इस नए आयाम के साथ जुड़ने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शादी के बाद के अपने इमोशन्स शेयर किए.
एक्ट्रेस ने फिल्मी बीट को दिए गए इंटरव्यू में शादी से जुड़ी कई सारी बातों पर चर्चा की. उन्होंने अपने सरनेम के बारे में बात करते हुए कहा- ये अद्भुत है. मगर मैं अभी पूरी तरह से यूस्डटू नहीं हुई हूं.
मुझे इसकी साउंड अच्छी लगती है. ये मेरे पूरे जीवन की एक नई शुरुआत है और मैं अभी इसमें पूरी तरह से ढलने की प्रक्रिया में हूं. धीरे-धीरे मैं अपनी लाइफ के इस नए रोल में पूरी तरह से ढल जाऊंगी.
शादी के बाद एक्ट्रेस का अप्रोच कैसा होता है, इस बारे में उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि इस विषय पर अब दृष्टिकोण जरा बदलना चाहिए. मैं इस तरह की मानसिकता को नहीं मानती. अगर आप ने अपनी मेहनत से एक मुकाम हासिल किया है तो आपको शादी के बाद भी उसे मेनटेन रखना चाहिए.
ये मेरी पहचान है और मैं इसे ऐसे ही बरकरार रखूंगी. ये मेरा खुद का निर्णय होगा कि मैं कब क्या करती हूं. अब मैं कैसे आगे का जीवन व्यतीत करूंगी इसे लेकर मैं लोगों की राय नहीं चाहती.
काजल के हसबेंड गौतम किचलू की बात करें तो वे एक इंटीरियर डिजाइनर एंटरप्रेन्योर हैं. मुंबई में कपल ने परिवार के खास लोगों की मौजूदगी में शादी कर ली.
इसके अलावा काजल अग्रवाल की प्री वेडिंग फोटोज भी चर्चा में रहीं. मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.
फोटो क्रेडिट- @kajalaggarwalofficial