Advertisement

बॉलीवुड

नई नहीं है कंगना रनौत-जावेद अख्तर की तकरार, इस घटना से शुरू हुआ था विवाद

aajtak.in
  • 04 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस कंगना रनौत और संगीतकार जावेद अख्तर के बीच देखने को मिल रही ये तल्खी कोई नई नहीं है. इस जुबानी लड़ाई की नींव तो कई साल पहले तब ही रख दी गई थी जब कंगना ने जावेद अख्तर को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया था.

  • 2/8

कुछ साल पहले तक कंगना, ऋतिक रोशन संग अपने रिलेशन को लेकर खबरों में थीं. एक्ट्रेस ने हर चैनल पर ये कहा  था कि उन्होंने ऋतिक को डेट किया है. वहीं जब वे ऋतिक पर कई तरह के आरोप लगा रही थीं, उस समय जावेद अख्तर का इस विवाद संग कनेक्शन आ गया था.

  • 3/8

कंगना ने कहा था कि जावेद ने उन्हें ऋतिक के परिवार से माफी मांगने को कहा है. कंगना के मुताबिक जावेद अख्तर ने उन्हें चिल्लाकर ये बात कही थी. कंगना ने कई सालों बाद भी अपना ये स्टैंड कायम रखा है.

Advertisement
  • 4/8

वहीं नेपोटिज्म विवाद पर कंगना रनौत ने फरहान अख्तर के बहाने भी जावेद पर सवाल खड़े कर दिए थे. सुशांत की मौत के बाद शुरू हुए इस विवाद पर कंगना ने काफी खुलकर बोला था. उन्होंने कहा था- आपको अपने बच्चों के लिए जो करना है कीजिए, लेकिन मुझे अपने घर बुलाकर क्यों धमकाया था. किसी दूसरे के बच्चे को बुली क्यों करना है.

  • 5/8

अब जावेद अख्तर की तरफ से भी कंगना पर पलटवार किया था. उन्होंने बिना किसी तल्ख टिप्पणी के कहा था कि कंगना खुद एक आउटसाइडर हैं, उनका इस इंडस्ट्री में सफल होना दिखाता है कि नेपोटिज्म नहीं है. उन्होंने कंगना के दावों पर सवाल खड़े कर दिए थे.

  • 6/8

वैसे कंगना रनौत ने अपने हमलों को कभी भी सिर्फ जावेद अख्तर तक सीमित नहीं रखा था. उन्होंने उनकी पत्नी और एक्ट्रेस शबाना आजमी को भी अपने निशाने पर लिया था. कई मौकों पर रंगोली चंदेल के विचारों को ही कंगना का भी जवाब माना जाता है. ऐसे में हाल ही में रंगोली ने शबाना आजमी और जावेद अख्तर को लेकर कहा था- आप दोनों सिर्फ अपनी एक्टिंग और कविताओं तक सीमित क्यों नहीं रहते हैं. आप क्यों भारत विरोधी गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं. आपको अपना भारत विरोधी एजेंडा असली क्यों लगता है.

Advertisement
  • 7/8

रंगोली की तरफ से ये बयान तब दिया गया था कि जब शबाना आजमी ने कंगना को बेतुके बयानों की जगह उन्हें उनकी एक्टिंग पर फोकस करने को कह दिया था. उस बयान के बाद से कंगना और रंगोली की तरफ से लगातार अख्तर परिवार पर निशाना साधा गया. 

 

  • 8/8

अब लंबे समय तक चुप्पी साधने के  बाद जावेद अख्तर ने  ना सिर्फ कंगना के खिलाफ खुलकर बोला है बल्कि उनके खिलाफ मानहानि का केस भी कर दिया है. वहीं कंगना ने उस मानहानि पर रिएक्ट करते हुए खुद को एक शेरनी बता दिया है. उन्होंने जावेद अख्तर की तुलना भेड़िए से कर दी है.

(INSTAGRAM)
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement