Advertisement

बॉलीवुड

कंगना रनौत ने भाई के रिसेप्शन पर पहना ट्रेडिशनल पहाड़ी आउटफिट, Photos

aajtak.in
  • 15 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST
  • 1/7

एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों सेलिब्रेशन्स में व्यस्त हैं. त्योहारों के मौसम में उनके भाई अक्षत की शादी हुई है. ऐसे में कंगना सजने-संवारने में कोई कमी नहीं छोड़ रहीं और भाभी के आने से बेहद खुश भी हैं. कुछ समय पहले कंगना ने भाई की शादी से फोटोज शेयर की थीं और अब उन्होंने भाई-भाभी के रिसेप्शन के फोटोज को भी शेयर कर दिया है.

  • 2/7

कंगना ने फोटोज में ट्रेडिशनल पहाड़ी ऑउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी साड़ी के साथ हिमाचली टोपी और शॉल पहनी थी. उनके भाई भी ऐसी ही टोपी लगाए नजर आए. कंगना की भाभी लाल साड़ी में नजर आईं.

  • 3/7

कंगना ने अपनी फोटोज शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'आज अक्षत ऋतू के वेडिंग धाम (रिसेप्शन) के लिए मेरा ट्रेडिशनल पहाड़ी अटायर.' मानना पड़ेगा कि कंगना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

Advertisement
  • 4/7

इससे पहले कंगना ने भाई की शादी से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इनमें वह बेहद सुन्दर लहंगा पहने खुशी से हंसती नजर आ रही थीं. कंगन के भाई ने लेवेंडर रंग की शेरवानी और भाभी ने लहंगा पहना था. 

  • 5/7

भाई की शादी के साथ-साथ कंगना रनौत त्योहारों को भी सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने शनिवार को दिवाली का त्योहार मनाया और उसकी भी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं. कंगना ने दिवाली पर डिजाइनर सब्यसाची का बनाया कुर्ता और चूड़ीदार पहना था. 

  • 6/7

यहां भी उन्होंने नई भाभी के साथ समय बिताया. फोटोज शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ''दीपावली के दिन महालक्ष्मी घर आती है, हमारे घर भी देवी आ रही है, आज हमारी भाभी पहली बार अपने घर आ रही है इस रस्म को अंदरेरा (गृहप्रवेश) कहते हैं, सबको दीपावली की शुभकामनाएं #HappyDiwali2020 #दीपावली.''

 

Advertisement
  • 7/7

फोटोज: @KanganaTeam Twitter

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement