सोशल मीडिया की दुनिया में हर कोई अपनी बात आसानी से कह पाता है. इस एक माध्यम के जरिए बड़ी-बड़ी मुहिम को अंजाम दिया जाता है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण तो है सुशांत सिंह राजपूत का वो मामला जहां एक्टर को न्याय दिलवाने के लिए सोशल मीडिया पर हर कोई एकजुट हो गया. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी ये देख अब अपना ट्विटर डेब्यू कर लिया है.
अभी तक कंगना एक पीआर एजेंसी के जरिए अपना ट्विटर अकाउंट हैंडल किया करती थीं. लेकिन अब पहली बार उन्होंने खुद ही ट्विटर पर अपने विचार रखने का फैसला किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए ये जानकारी दी है.
कंगना रनौत के उस ऐलान ने उनके फैन्स की खुशी को दोगुना कर दिया है. फैन्स उनके इस फैसले से इतने ज्यादा खुश हैं कि अब ट्विटर पर #bollywoodqueenontwitter ट्रेंड कर रहा है. फैन्स इस हैशटैग के जरिए कंगना के फैसले का दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं.
फैन्स का ये प्यार देख कंगना रनौत भी खासा खुश हो गई हैं. उन्होंने एक ट्वीट कर अपने सभी फैन्स का शुक्रिया अदा किया है. कंगना ट्वीट कर लिखती हैं- कितनी खुशी होती है कि मेरे दोस्त ट्विटर पर #BollywoodQueenOnTwitter ट्रेंड कर रहे हैं. इस अपार प्यार के लिए मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करती हूं.
अब मालूम हो कि कंगना ने अपना ट्विटर डेब्यू सुशांत केस से प्रेरित होकर ही लिया है. उन्होंने वीडियो में बताया है कि पिछले 15 साल से वे सोशल मीडिया से दूर थीं. उन्हें लगता था कि वे अपनी फिल्मों के जरिए जरूरी संदेश फैन्स तक पहुंचा रही थीं. लेकिन सुशांत को न्याय दिलवाने के लिए जो मुहिम सोशल मीडिया पर चलाई गई, उसे देख कंगना को भी इस प्लेटफॉर्म की ताकत का अहसास हो गया है.
अभी तक तो कंगना रनौत अपनी टीम के जरिए बेबाकी से अपने विचार रख रही थीं. वे बॉलीवुड के एक तबके को लगातार अपने निशाने पर ले रही थीं. लेकिन अब तो कंगना खुद ही ट्विटर पर ट्वीट करती दिखेंगी. ऐसे में उनका और निखरकर सामने आना लाजिमी लग रहा है.