Advertisement

बॉलीवुड

करण जौहर की हाउस पार्टी में छाईं सारा-अनन्या, देखें तस्वीरें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST
  • 1/8

फिल्म डायरेक्टर करण जौहर बॉलीवुड की शानदार पार्टीज आयोजित करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी हर पार्टी काफी लैविश और बड़े स्केल पर होती है.  हर बड़े सितारे का शामिल होना भी लाजिमी रहता है.

  • 2/8

अब लंबे समय बाद करण की तरफ से एक और पार्टी का आयोजन किया गया. उस पार्टी में सारा अली खान, अनन्या पांडे, मनीष मल्होत्रा, गौरी खान जैसे कई सेलेब्स को देखा गया.
 

  • 3/8

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा अनन्या और सारा की बॉन्डिंग चर्चा का विषय बनी. दोनों की साथ में कई सारी फोटोज वायरल हैं और वे काफी क्यूट दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
  • 4/8

तस्वीरों को देख पता चल रहा है कि इस पार्टी में सारा और अनन्या एक ही गाड़ी से करण के घर पहुंचे थे. दोनों की साथ में कई सारी तस्वीरें क्लिक की गईं. एक तरफ सारा ऑरेंज टॉप में जंच रही थीं, वहीं अनन्या ने भी सफेद आउटफिट फ्लॉन्ट किया.

  • 5/8

सोशल मीडिया पर मनीष मल्होत्रा ने भी कुछ तस्वीरें शेयर कीं. उन तस्वीरों में वे सारा और अनन्या संग काफी एन्जॉय कर रहे थे. डिसाइनर ने ब्लैक कलर की फॉर्मल ड्रेस पहनी थी.
 

  • 6/8

वैसे इस पार्टी के होस्ट करण जौहर की कोई भी फोटो सामने नहीं आई. पार्टी जरूर उनके घर पर हुई लेकिन वे कहीं नजर नहीं आए. सिर्फ सेलेब्स के आने और जाने की फोटोज देखने को मिलीं.

Advertisement
  • 7/8

मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से करण जौहर ने खुद को लाइमलाइट से दूर रखा हुआ है. वे सोशल मीडिया पर भी पहले के मुकाबले कम एक्टिव दिखते हैं.

  • 8/8

ऐसे में उनकी ये पार्टी आयोजित करना दिखाता है कि वे फिर अपनी जिंदगी को पटरी पर लाना चाहते हैं. वे फिर पूरी इंडस्ट्री संग ठीक अंदाज में घुल-मिलना चाहते हैं.

Photo Credit- Yogen Shah

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement