Advertisement

बॉलीवुड

कंट्रोवर्सी किंग रहे हैं टीवी के 'रमन भल्ला', इन एक्ट्रेस संग रह चुका है अफेयर

aajtak.in
  • 23 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST
  • 1/7

करण पटेल टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरों में से एक हैं. टीवी शो कहानी घर घर की से अपने करियर की शुरुआत करने वाले करण पटेल आज अपने करियर के नए मुकाम पर पहुंच गए हैं. टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' के रमन भल्ला का किरदार निभाकर करण ने अलग ही पहचान हासिल की थी. साथ ही वह कौसौटी जिंदगी की 2 के मिस्टर बजाज भी रहे. 
 

  • 2/7

अपने 17 सालों के करियर में करण पटेल ने छोटे पर्दे पर कई बढ़िया किरदार निभाए, लेकिन साथ ही विवादों से भी उनका नाता रहा है. करण पटेल हमेशा अपने लिंक-अप और अफेयर्स के लिए सुर्खियों में बने रहे हैं. शादी से पहले तक करण पटेल का कई फेमस एक्ट्रेसेज से जुड़ चुका है. उनके जन्मदिन पर बता रहे हैं उनके अफेयर्स के बारे में. 
 

  • 3/7

अमिता चांदेकर:

करण पटेल और अमिता चांदेकर टीवी शो 'कस्तूरी' के सेट पर मिले थे. शो के दौरान दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. इतना ही नहीं 'नच बलिए' के मंच पर दोनों ने अपने प्यार को कुबूल किया था. लेकिन इस डांस रियलिटी शो के बाद करण और अमिता ने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया. एक इंटरव्यू में करण ने कहा था कि अमिता कभी उनकी गर्लफ्रेंड नहीं थीं. वो बस दो लोग थे जो अक्सर साथ में समय बिताया करते थे. 
 

Advertisement
  • 4/7

पायल रोहतगी:

इस रिश्ते की शुरुआत भी खराब हुई थी और अंत भी खराब हुआ. करण पटेल और पाया की मुलाकात एडवेंचर रियलिटी शो सर्वाइवर इंडिया की शूटिंग के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों को साथ में समय बिताते भी देखा गया. लेकिन बाद में पायल ने करण पर अभद्र प्रपोजल करने का आरोप लगाया, जिसे करण ने नकार दिया था. खबरें आईं कि पायल के होटल के कमरे के बाहर करण पटेल रात 2 बजे तक दरवाजा पीटते हुए खड़े रहे. पायल ने इस घटना को ट्विटर पर बताया और करण को रेपिस्ट कहा. दोनों के बीच जल्द ही चीजें खत्म हो गईं. 
 

  • 5/7

प्रियंका बस्सी: करण और प्रियंका की मुलाकात भी 2012 में 'सर्वाइवर इंडिया' के दौरान पर हुई थी. दोनों के एक-दूसरे के करीब आने की अफवाहें थीं. बताया जाता है कि दोनों ने खुद को सिर्फ अच्छा दोस्त बताया था लेकिन दिन ढलने पर दोनों साथ में काफी समय बिताते थे. हालांकि शो खत्म होने के बाद उन्हें कभी एक साथ नहीं देखा गया. बाद में प्रियंका का नाम करण वाही से भी जुड़ा.
 

  • 6/7

काम्या पंजाबी: काम्या के करण के साथ रिश्ते के बार में सब जानते थे. इन दोनों के ब्रेकअप से टेलीविजन जगत को एक झटका लगा था. दोनों टीवी के चर्चित कपल थे और जल्द शादी करने वाले थे. खबरों के मुताबिक, करण के माता-पिता ने काम्या को स्वीकार नहीं किया था क्योंकि वह एक तलाकशुदा और सिंगल मां थीं. इसी वजह से दोनों का रिश्ता 2014 में खत्म हो गया और इसके कुछ समय बाद करण ने अंकिता भार्गव शादी कर ली.
 

Advertisement
  • 7/7

अंकिता भार्गव: करण पटेल और अंकिता भार्गव का रिश्ता तब सुर्खियों में आया जब उन्होंने काम्या पंजाबी से ब्रेक-अप किया. काम्या पंजाबी से ब्रेकअप के तुरंत बाद ही अंकिता और करण ने सगाई कर ली. दोनों 3 मई 2015 को एक भव्य समारोह में शादी के बंधन में बंध गए. अंकिता भार्गव के परिवार और एक्टर अली गोनी ने  अंकिता और करण को मिलाया था. इसके बाद ही दोनों एक हो पाए. आज दोनों एक बेटी के पेरेंट्स हैं जिसका जन्म दिसंबर 2019 में हुआ था. 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement