Advertisement

बॉलीवुड

Kareena Kapoor ने पहने 15 हजार रुपये के गोल्ड इयररिंग्स, वायरल हुआ लुक

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST
  • 1/8

करीना कपूर बॉलीवुड की डीवा हैं. अपने अल्ट्रा ग्लैम फैशन से करीना कपूर कभी भी फैंस को इम्प्रेस करने में कमी नहीं छोड़ती हैं. अपने हर आउटफिट और लुक को करीना एलिगेंस और स्टाइल से कैरी करती हैं. अब करीना का एक लुक वायरल हो गया है. 

  • 2/8

करीना कपूर ने अब एक नया फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट में करीना ने रस्ट ऑरेंज कलर का क्रॉप टॉप और पैंट्स का सेट पहना हुआ है. करीना का यह लुक सुपर शीक है. साथ ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

  • 3/8

करीना का यह लुक कैरी करना बेहद आसान है. उन्होंने अपने टर्टलनेक क्रॉप टॉप को सेम कलर की पैंट्स के साथ स्टाइल किया है. रिबन डिजाइन वाला ये क्रॉप टॉप करीना के फिगर को बिल्कुल सही फिट हो रहा है. 

Advertisement
  • 4/8

अपने इस क्यूट आउटफिट के साथ करीना कपूर ने अपने ड्युई बेस वाला मेकअप किया है. उन्होंने लाइट ब्राउन कलर का आई शैडो लगाया है. साथ में मस्कारा, ब्लश और पिंक लिपस्टिक के साथ अपने लुक को पूरा किया है. 

  • 5/8

इस लुक के साथ करीना कपूर ने गोल्डन हूप इयररिंग्स को पहना है. साथ ही डिजाइनर रिंग्स उनकी उंगलियों में देखी जा सकती है. यूं तो करीना कपूर कई महंगे कपड़े पहनती हैं, लेकिन इस बार उनके कपड़े नहीं बल्कि इयररिंग्स की कीमत आपको हैरान करने वाली है.

  • 6/8

करीना कपूर के यह गोल्डन हूप इयररिंग्स बेहद खूबसूरत हैं. अगर बात करें इन इयररिंग्स की कीमत की तो द विंटर फ्लावर नाम के यह इयररिंग्स मिशो (Misho) की वेबसाइट पर 15,800 रुपये में उपलब्ध हैं. 

Advertisement
  • 7/8

इतना ही नहीं करीना की उंगलियों में दिख रही रिंग्स की कीमत भी कम नहीं है. करीना ने Pandaia Stack Rings को पहना है. इनकी कीमत मिशो की वेबसाइट पर 8,800 रुपये है. 

  • 8/8

करीना कपूर के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं. आमिर खान की इस फिल्म का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है. लाल सिंह चड्ढा इस साल अगस्त में रिलीज होने वाली है. 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement