Advertisement

बॉलीवुड

करीना कपूर ने पहनी बेहद महंगी टी-शर्ट, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 05 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST
  • 1/10

करीना कपूर ने शन‍िवार को अपने पेरेंट्स के घर क्वाल‍िटी टाइम बिताया. उन्होंने पापा रणधीर कपूर, मां बबीता कपूर और बहन कर‍िश्मा कपूर के साथ फैमिली फोटो शेयर की थी. इससे पहले उन्हें दोनों बेटों के साथ अपने घर से निकलते स्पॉट किया गया था. इन तस्वीरों में करीना 'हार्ट ब्रेकर' कोट वाली व्हाइट टी-शर्ट पहनी नजर आईं. आइए जानें इस सिंपल सी नजर आने वाली अी शर्ट की कीमत. 

  • 2/10

करीना ने अपने पेरेंट्स के घर लंच डेट किया जिसके लिए उन्होंने कैजुअल ड्रेस पहना हुआ था. एक्ट्रेस ने प्र‍िंटेड टी-शर्ट और टाई-डाई पैंट्स पेयर किया था. 

  • 3/10

यह टी-शर्ट Christian Dior की ग्राफ‍िक टी-शर्ट है, जिसकी कीमत सुन आपके होश उड़ जाएंगे. 'HEART BREAKER' कोटेशन वाली इस टी-शर्ट की कीमत 840 यूएस डॉलर्स है यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक यह 61 हजार 315 रुपये की है. 

Advertisement
  • 4/10

करीना ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप, न्यूड लिप कलर और बन हेयर स्टाइल के साथ कंप्लीट किया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी टी-शर्ट फ्लॉन्ट करजते तैमूर के साथ एक तस्वीर भी साझा की थी. लिखा था- 'मेरी टी-शर्ट पर क्या है ट‍िम? तुम'

  • 5/10

करीना के दोनों बेटे तैमूर और जेह उनके साथ ही मौजूद थे. पैपराजी द्वारा ली गई फोटोज में करीना बेटे जेह को गोद में लिए देखी जा सकती हैं. 
 

  • 6/10

करीना ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप, न्यूड लिप कलर और बन हेयर स्टाइल के साथ कंप्लीट किया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी टी-शर्ट फ्लॉन्ट करजते तैमूर के साथ एक तस्वीर भी साझा की थी. लिखा था- 'मेरी टी-शर्ट पर क्या है ट‍िम? तुम'

Advertisement
  • 7/10

करीना इन दिनों सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी गर्ल गैंग के साथ फोटो शेयर की थी. ओवरसाइज्ड व्हाइट शर्ट और शॉर्ट्स पहने करीना इसमें काफी ग्लैमरस नजर आईं. 

  • 8/10

करीना और उनकी फैमिली पिछले दिनों मालदीव वेकेशन में नजर आए थे. वे सैफ अली खान का 51वां बर्थडे सेल‍िब्रेट करने मालदीव पहुंचे थे. यहां से करीना ने कई खूबसूरत फोटोज शेयर किए थे. 

  • 9/10

वर्कफ्रंट पर करीना कपूर जल्द ही लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. इस फिल्म में वे आमिर खान के साथ दिखाई देंगी. यह फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है. 

Photos: @kareenakapoorkhan_official/Yogen Shah   
 

Advertisement
  • 10/10

बेटे जेह को गोद में लिए करीना ने एक प्यारी सी फोटो भी साझा की थी. दरअसल, जेह के 6 महीने पूरे होने पर करीना ने यह फोटो शेयर की थी. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement