Advertisement

बॉलीवुड

छोटे बेटे के साथ अस्पताल से घर पहुंचीं करीना, संग दिखे सैफ-तैमूर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST
  • 1/8

करीना कपूर खान ने रविवार, 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. इस बारे में सैफ अली खान ने ऐलान करते हुए बताया था कि करीना और उनका बेबी स्वस्थ हैं. करीना के बेटे का जन्म मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था और अब माना जा रहा है कि अस्पताल से एक्ट्रेस को छुट्टी मिल गई है. 

  • 2/8

ब्रीच कैंडी अस्पताल से करीना कपूर खान, सैफ अली खान और उनके बड़े बेटे तैमूर अली खान को घर जाते देखा गया. सैफ अली खान और तैमूर दोनों गाड़ी में बैठकर घर को रवाना होते नजर आए. हालांकि करीना यहां नजर नहीं आ रही हैं. सैफ और तैमूर गाड़ी में आगे की सीट पर बैठे हुए हैं.
 

  • 3/8

करीना कपूर खान बेबी के साथ गाड़ी की पिछली सीट पर बैठी नजर आईं. उन्होंने मीडिया को देख बच्चे के चेहरे को अपने दुपट्टे से ढक लिया था. हालांकि बेबी की हल्की सी झलक हमें देखने को मिल गई है. 
 

Advertisement
  • 4/8

बॉम्बे टाइम्स की खबर के मुताबिक, करीना कपूर खान को शनिवार को अस्पताल ले जाया गया था और उन्होंने सी-सेक्शन की मदद से बेटे को जन्म दिया है. करीना का ऑपरेशन सफल रहा और वह दूसरी बार मां बनीं. नाती के जन्म के बाद करीना के पिता रणधीर कपूर ने उनके स्वास्थ्य के बारे में बताया था.
 

  • 5/8

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में रणधीर कपूर ने कहा था, ''करीना और उनका बेबी दोनों स्वस्थ हैं. मैंने अभी अपने नाती को देखा नहीं है लेकिन मैंने करीना से बात की है और उन्होंने मुझे कहा है कि वह बिल्कुल ठीक हैं. और उनका बेबी भी स्वस्थ है. मैं बहुत खुश हूं. एक बार फिर नाना बनने पर मेरी खुशी आसमान छू रही है. मैं नन्हें मेहमान से मिलने का इंतजार नहीं कर सकता. मैं अभी से उसके लिए दुआएं कर रहा हूं.''
 

  • 6/8

रणधीर ने भी बताया था कि तैमूर ने बड़ा भाई बनने की खबर पर कैसे रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा, ''ओह वो बहुत खुश है. वो खुश है कि उसे एक छोटा भाई मिल गया है. यहां तक कि सैफ भी बेहद उत्साहित हैं. वो बहुत खुश हैं और मेरी बेटी भी बहुत खुश है. मैं बस उन सभी को दिल से दुआएं देना चाहता हूं.''
 

Advertisement
  • 7/8

इसके अलावा मीडिया को सैफ अली खान ने बेटे के जन्म पर रिएक्शन देते हुए कहा था- हमारे घर बेबी बॉय आया है. दोनों मां और बच्चा सुरक्षित और स्वस्थ है. आप सभी के प्यार और बधाई के लिए दिल से शुक्रिया. 
 

  • 8/8

सैफ अली खान ने करीना और अपने बेबी के साथ समय बिताने के लिए मार्च के अंत तक पेटर्निटी लीव ली हुई है. वहीं करीना कपूर खान ने अपने सभी प्रोजेक्ट्स को पहले ही पूरा कर लिया था. यह जोड़ी नए मेहमान के जन्म से पहले ही नए घर में शिफ्ट हो गए थे, जहां बेबी के लिए पहले से ही एक नर्सरी मौजूद है. 
 

Photos- Yogen Shah / Kareena Kapoor Khan Official Instagram

Advertisement
Advertisement