Advertisement

बॉलीवुड

परफेक्ट मॉम नहीं थीं करीना, 'नहीं आता था तैमूर को डायपर पहनाना'

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST
  • 1/10

करीना कपूर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी बुक को लेकर चर्चा में हैं. इस किताब में एक्ट्रेस मदरहुड को लेकर अपने अनुभव शेयर करेंगी. करीना ने अपनी इस किताब में बताया है कि शुरुआत में उन्हें नहीं मालूम था कि तैमूर को डायपर कैसे पहनाने हैं, पूप कैसे साफ करना है.

  • 2/10

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, करीना ने मदरहुड जर्नी पर बेबाबी से अपनी बात रखी है. किताब के इंट्रोडक्शन में करीना ने बताया कि बेबी ड्यूटीज के दौरान शुरुआत में उन्हें काफी परेशानी हुई थी. उन्हें बच्चे को डायपर पहनाना भी नहीं आता था. करीना ने जेह और तैमूर की परवरिश का फॉर्मूला भी शेयर किया है.

  • 3/10


करीना कपूर ने लिखा- पहली बार में मैं परफेक्ट मॉम नहीं थी. मुझे नहीं पता था कि तैमूर के पूप को कैसे साफ करना है. शुरुआत में मुझे डायपर को कैसे पहनाना है वो नहीं पता था. कई बार डायपर से तैमूर की टॉयलेट लीक हो जाती थी क्योंकि उसकी मां ने ढंग से डायपर नहीं पहनाया हुआ था.

Advertisement
  • 4/10

करीना ने अपने रीडर्स को सलाह देते हुए लिखा- ये सब आप और आपके कंफर्ट के बारे में है. वो करें जो आसान है. जो काम कर सकता है. जब एक मां कॉन्फिडेंट और कंफर्टेबल होगी, तो बच्चा भी इसे भांप जाएगा. यही वजह रही कि मैं काम पर जल्दी वापस जा सकी.

  • 5/10

करीना ने ये भी बताया कि तैमूर को छोड़कर काम पर जाना उनके लिए दिल तोड़ने वाला था. करीना का मानना था कि मां होना ही सिर्फ उनकी पहचान नहीं हो सकता. करीना ने कहा- मुझे याद है मैं तैमूर को घर पर अकेला छोड़कर 150 लोगों के क्रू के साथ नाइट शूट पर जाती थी. मैं काफी थक जाती थी. शूट पर प्रोफेशनल रहने की कोशिश करती थी जबकि मेरा दिल बच्चे के लिए रोता था.
 

  • 6/10


करीना कपूर खान अपनी दोनों ही प्रेग्नेंसी के बाद जल्द काम पर लौट गईं. इस पर एक्ट्रेस ने लिखा- मुझे अपने कमिटमेंट्स पूरे करने थे. कभी कभी गिल्टी फील करना नॉर्मल होता है. भरोसा रखो कि आज तैमूर मुझे बहुत प्यार करता है क्योंकि उसके जन्म के तुरंत बाद मुझे अपना जीवन वापस मिला. 
 

Advertisement
  • 7/10

करीना कपूर खान ने लिखा- जेह भी मुझे उतना ही प्यार करता है. आपको जो करना है वो आप जरूर करें. मेरे एक हाथ में एक बच्चा होगा और दूसरा बच्चा गोद में होगा. मैं मां भी बनूंगी और काम पर भी लौटूंगी.

  • 8/10

करीना कपूर खान अपने दोनों बेटों से बेहद प्यार करती हैं. करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबिल में उनके बेटों संग अनसीन फोटोज भी नजर आएगी.उन्हीं में से दो तस्वीरें इन दिनों वायरल हो रही हैं.
 

  • 9/10

पहली फोटो में करीना कपूर खान तैमूर संग नजर आ रही हैं. दूसरी फोटो में प्ले जिम में खेलते जेह को करीना पैंपर करती हुई नजर आ रही हैं. करीना की तैमूर-जेह संग फोटोज वायरल हैं.

Advertisement
  • 10/10

करीना कपूर खान ने अभी तक बेटे जेह की क्लियर तस्वीर शेयर नहीं की है. जेह की थोड़ी सी झलक जो सामने आई है, उसे देख साफ मालूम पड़ता है कि जेह भी अपने बड़े भाई तैमूर की तरह बेहद क्यूट हैं.


PHOTOS: Kareena kapoor Instagram/Fanclub account
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement