एक्ट्रेस करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान का सुर्खियों में बने रहने का सिलसिला हमेशा जारी रहता है. ये अलग बात है कि जब से करीना दोबारा मां बनने वाली हैं, तो तैमूर के चर्चे थोड़े कम हो गए हैं.
लेकिन अब तैमूर ने कुछ ऐसा कर दिया है कि सभी तरफ उन्हीं के चर्चे हो रहे हैं. हर कोई उन्हें ही देख रहा है. इस समय सोशल मीडिया पर तैमूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो को देख सब यहीं कह रहे हैं कि तैमूर इतने क्यूट भी नहीं है. दरअसल पहली बार तैमूर को गुस्से में देखा गया है. वे बुरी तरह झल्ला गए हैं. उनकी नाराजगी का आलम ये है कि वे चिल्लाकर कह रहे हैं- Not Allowed
अब ये सारा मामला उन फोटोग्राफर्स को लेकर है जो तैमूर की एक तस्वीर के लिए इधर से उधर भागते रहते हैं. लेकिन इस बार जब तैमूर, करीना संग कहीं जा रहे थे, तब पैपराजी का तस्वीरें क्लिक करना तैमूर को रास नहीं आया.
उन्होंने पहले तो गुस्से से फोटोग्राफर्स की तरफ देखा, फिर सीधे बोले- Not Allowed. जब तैमूर का गुस्सा शांत नहीं हुआ, तब करीना ने ही बीच में आकर मामले को ठंडा किया.
Photo Credit- Yogen Shah and Kareena Kapoor Instagram
करीना ने सीधे तैमूर का हाथ पकड़ा और उन्हें अपने साथ ले गईं. इस समय ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया है. इस वीडियो को देख कुछ लोग तैमूर को 'एरोगेंट' भी कहने लगे हैं.
कुछ लोग तो ऐसे भी कमेंट करने लगे हैं कि तैमूर जरूरत से ज्यादा भाव खा रहे हैं. लोगों की नजरों में जिस पैपराजी ने तैमूर को इतना फेमस बनाया है, उन्हीं के सामने इतना गुस्सा दिखाना ठीक नहीं है.
वैसे तैमूर का ये अंदाज कम ही देखने को मिलता है. करीना भी उनकी जैसी तस्वीरें शेयर करती हैं, उन्हें देख ये अंदाजा कभी नहीं लगाया जा सकता कि तैमूर को इतना गुस्सा भी आता होगा.