Advertisement

बॉलीवुड

कटरीना-इसाबेल से पहले बहनों की इन जोड़ियों ने मचाया है इंडस्ट्री में धमाल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST
  • 1/9

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहनों की जोड़ियों ने खूब धमाल मचाया है. सिल्वर स्क्रीन पर उनकी दमदार परफॉर्मेंस लोगों का दिल जीतती है तो ऑफ स्क्रीन शानदार बॉन्डिंग पर फैन्स फिदा नजर आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड को उसकी नई सिस्टर जोड़ी मिली है. कटरीना कैफ की बहन इसाबेल ने बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. वे सूरज पंचोली के अपोजिट फिल्म टाइम टू डांस में नजर आई हैं. इस मौके पर आइये जानते हैं इससे पहले बॉलीवुड में आईं बहनों की सुपरहिट जोड़ियों के बारे में.

  • 2/9

करिश्मा कपूर और करीना कपूर- करिश्मा कपूर और करीना कपूर की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे दमदार जोड़ी मानी जाती है. वे रणधीर कपूर और बबीता की बेटियां हैं. करिश्मा कपूर पहली महिला थीं जिन्होंने कपूर खानदान से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा. उनके ही फुटप्रिंट्स पर करीना कपूर ने भी अपना पांव इस इंडस्ट्री में जमाया और दोनों ही बहने सक्सेसफुल भी रहीं. आज दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग की चर्चा हर तरफ रहती है.

  • 3/9

काजोल और तनीषा- काजोल और तनीषा दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा की बेटियां हैं. काजोल खुद देश की टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. वे भले ही अब कम फिल्मों में नजर आती हैं मगर आज भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. वहीं तनीषा की बात करें तो वे बिग बॉस के सीजन 7 का हिस्सा रह चुकी हैं. वे सरकार और सरकार राज जैसी फिल्मों में भी नजर आई हैं.

Advertisement
  • 4/9


शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी- शिल्पा शेट्टी 90s के दशक का बड़ा नाम रही हैं. पहले एक्ट्रेस ने अपनी डांसिंग और एक्टिंग से सभी को इंप्रेस किया वहीं अब वे अपनी फिटनेस से जनरेशन को इंस्पायर कर रही हैं. उनकी बहन शमिता शेट्टी की बात करें तो वे मोहब्बतें जैसी फिल्म का हिस्सा रही हैं. इसके अलावा वे पिछले कुछ समय से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी  सक्रिय नजर आ रही हैं. 

  • 5/9

प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा- प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा यूं तो कजिन सिस्टर्स हैं मगर दोनों के बीच की बॉन्डिंग रियल सिस्टर्स से कम नहीं है. प्रियंका जहां एक तरफ आज इंटरनेशनल स्टार बन गई हैं और निक जोनस संग शादी कर न्यूयॉर्क सेटल हो गई हैं वहीं दूसरी तरफ परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड में अपने पांव जमाने में लगी हुई हैं. 

  • 6/9

पूजा भट्ट और आलिया भट्ट- पूजा भट्ट और आलिया भट्ट भी भले ही सगी बहनें नहीं हैं मगर दोनों के बीच का प्यार तस्वीरों के जरिए समय-समय पर नजर आता रहता है. 90s के दौर में पूजा भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं. वहीं उन्हीं की फिल्म संघर्ष से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर आलिया ने अपना डेब्यू किया था. आज आलिया इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेस की फहरिश्त में गिनी जा रही हैं. वे एक बड़ा नाम हैं और उनकी क्यूटनेस के सभी दीवाने हैं.

Advertisement
  • 7/9

मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा- मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस सिस्टर्स की जोड़ी है. छैया-छैया और मुन्नी बदनाम जैसे गानों से मलाइका ने खूब नाम कमाया. एक्ट्रेस की बहन अमृता अरोड़ा अपनी मैरिज लाइफ एंजॉय कर रही हैं. वे कमबख्त इश्क और गोलमाल रिटर्न्स जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. 

  • 8/9

रत्ना पाठक और सुप्रिया पाठक- रत्ना पाठक और सुप्रिया पाठक बॉलीवुड की महान एक्ट्रेस दीना पाठक की बेटियां हैं. दोनों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और दोनों थिएटर से भी जुड़ी हुई हैं. रत्ना पाठक ने जहां एक तरफ नसीरुद्दीन शाह से शादी की है वहीं सुप्रिया पाठक ने पंकज कपूर से शादी की है.  

  • 9/9

शिल्पा शिरोडकर और नम्रता शिरोडकर- शिल्पा शिरोडकर और नम्रता शिरोडकर साउथ और हिंदी दोनों ही सिनेमा में सक्रिय रही हैं. शिल्पा ने बेवफा सनम, गोपी किसन और किसन कन्हैया जैसी फिल्मों में काम किया है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement