कोरोना काल में आम इंसान से लेकर सेलेब्रिटीज तक सभी अपने घरों में बंद रहे. इस बीच सभी ने खूबसूरत डेस्टिनेशन्स पर वैकेशन्स को मिस किया. हालांकि जब अनलॉक हुआ भी तो इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद ही रहीं. ऐसे में शुरू में ज्यादातर सेलेब्स गोवा का रुख करते दिखाई पड़े. गोवा के बाद अब ऐसा लगता है कि सेलेब्स फेवरेट वैकेशन प्लेस मालदीव बन गया है. बीते कुछ हफ्तों में ज्यादातर सेलेब्स मालदीव में छुट्टियां बिताते नजर आए जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं.
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने मालदीव में खूब मस्ती की. उन्होंने समंदर की लहरो में खेलते हुए अपनी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने खास तौर से अपने शॉर्ट्स को हाइलाइट किया.
फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने करियर की शुरुआत करने वाली तारा सुतारिया ने अपना ये बर्थडे मालदीव में ही सेलिब्रेट करने का फैसला किया. वह अपने बॉयफ्रेंड आदर जैन के साथ यहां पहुंची थीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी बीते दिनों कुछ सुकून के लम्हे मालदीव में बिता चुकी हैं. उन्होंने कई तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा- हर बार मालदीव से लौटते वक्त मेरे दिल का एक टुकड़ा यहां रह जाता है और वो तब तक नहीं मिलता जब तक हम दोबारा नहीं मिलते.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी अपकमिंग फिल्म रश्मि रॉकेट की तैयारी कर रही हैं. वह मालदीव में रहते हुए छुट्टियां भी एन्जॉय करती रहीं और उन्होंने यहां रहते हुए अपनी कमाल की डायट भी फॉलो की.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया अपने पति अंगद बेदी और बेटी मेहर के साथ मालदीव पहुंचीं. उन्होंने इस खूबसूरत जगह से अपनी कमाल की तस्वीरें शेयर कीं जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं.
अभिनेता वरुण धवन भी हाल ही में छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंचे. यहां पर उन्होंने मार्शल आर्ट की प्रैक्टिस करने से लेकर खरगोशों को गाजर खिलाने तक बहुत कुछ किया. वरुण जल्द ही फिल्म कुली नं 1 में नजर आएंगे.
काजल अग्रवाल और गौतम किचलू हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. अपना हनीमून उन्होंने मालदीव में ही सेलिब्रेट करने का फैसला किया. दोनों ने कमाल की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
रकुल प्रीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मालदीव में क्लिक की गई तमाम तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने यहां पर स्कूबाडाइविंग करने से लेकर समंदर किनारे सनबाथ लेने तक खूब एन्जॉय किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ के लिए मालदीव जाना सोने पर सुहागा जैसा हो गया. दरअसल वह एक फोटोशूट के सिलसिले में वहां गई थीं. हालांकि इस दौरान उन्होंने वहां पर जमकर मस्ती की और तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- स्वर्ग मिल गया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने समंदर किनारे बिकिनी में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. हालांकि इन तस्वीरों के लिए उन्हें तारीफों से ज्यादा ट्रोल करने वाले कमेंट मिले.