लोगों में हमेशा सेलिब्रिटीज की हर बात और हर खबर को लेकर एक्साइटमेंट रहती है. उनके पार्टी वियर से लेकर घर के पहनावे तक, सब फैंस को आकर्षित करते हैं. हाल ही में श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान खुशी बेहद महंगे कपड़ों में नजर आईं. इसकी कीमत सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
खुशी कपूर ने पिंक टी-शर्ट और डिस्ट्रेस्ड डेनिम्स पहने हुए थे. वे कैजुअल लुक में थीं, पर उनके इन कपड़ों की कीमत हजारों में है. खुशी कपूर ने पिंक कलर का ओवरसाइज टी-शर्ट Gucci का है जो कि USD 950 यानी भारतीय मुद्रा के मुताबिक 69 हजार 980 रुपये का है.
इसे उन्होंने डिस्ट्रेस्ड डेनिम्स के साथ टीम-अप किया था. फुटवियर में उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स और एक पिंक मिनी बैग कैरी किया हुआ था. खुशी कपूर यूं तो कैमरे से दूर ही रहती हैं, पर अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. वे अक्सर अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
फिल्मों से दूर होने के बावजूद खुशी की पॉपुलैरिटी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो इसमें उनका वेस्टर्न वियर और इंडियन लुक का एल्बम लाजवाब है.
खुशी कपूर के अलावा उनकी बहन जाह्नवी कपूर भी अपने फैशन सेंस की वजह से चर्चा में रहती हैं. ब्लू डिजाइनर लहंगे में जाह्नवी का फोटोशूट छाया हुआ है. अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन इस लहंगे की कीमत 78 हजार रुपये है. जाह्नवी इस ब्लू एंड गोल्डन कलर के लहंगे में कमाल की लग रही हैं.
पोल्का डॉट्स वाला लहंगा और गोल्डन जरी वर्क से भरे ब्लाउज के साथ खूबसूरत दुपट्टे में जाह्नवी फैशन आइकन लग रही हैं. उन्होंने अपने आउटफिट से मैच करते हुए ब्लू ड्रॉप ईयरिंग्स पहने हैं.
मालूम हो कि जाह्नवी पिछले दिनों भी अपने एक येलो ड्रेस की कीमत को लेकर सुर्खियों में थीं. उन्होंने एक ऐड शूट किया था जिसमें उनके ब्राइट येलो पोल्का प्रिंटेड मिनी ड्रेस ने लोगों का ध्यान खींचा था.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो ये ड्रेस भारतीय बाजारों में मात्र 824 रुपए की है. जाह्नवी इस दौरान बैरी टोन्ड न्यूड लिपिस्टिक लगाए और लाइट आए शैडो में दिखी थीं. फैन्स को भी ये ऐड काफी पसंद आया था.