Advertisement

बॉलीवुड

Gucci की टी-शर्ट में कियारा आडवाणी का कूल एयरपोर्ट लुक, कीमत 52 हजार

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST
  • 1/9

बॉलीवुड सेलेब्स के आउटफ‍िट्स लोगों के लिए उत्सुकता का विषय बने रहते हैं. लोगों को उनके पार्टी लुक्स से लेकर एयरपोर्ट लुक्स सभी में दिलचस्पी होती है. खासकर सेल‍िब्रिटीज के कपड़ों की कीमत पर लोगों की नजर रहती है. इस बार कियारा आडवाणी के एयरपोर्ट लुक पर फैंस की नजरें गड़ी है. 
 

  • 2/9

दरअसल कियारा आडवाणी को शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट में स्पॉट किया गया था. अपने इस एयरपोर्ट लुक के लिए कियारा ने कंफर्टेबल लॉन्ग टी-शर्ट और व्हाइट शॉर्ट्स पहने थे. 

  • 3/9

आते हैं इस टी-शर्ट की कीमत पर, जो कि आपको हैरान कर सकती है. यह ओवरसाइज्ड टी-शर्ट 52 हजार रुपये की है. यह कोई आम टी-शर्ट नहीं बल्क‍ि Gucci ब्रांड की टी-शर्ट है, जिसमें कियारा का प्यारा लुक देखने को मिला. 

Advertisement
  • 4/9

उन्होंने अपने आउटफ‍िट के साथ व्हाइट स्नीकर्स पहने थे. साथ में ब्राउन शेड का लेदर बैग लिया था. कियारा ने इस chic स्टाइल में पैपराजी को भी स्वीट पोज दिए. 
 

  • 5/9

Gucci की यह टी-शर्ट ऑनलाइन भी अवेलेबल है. वेबसाइट पर इसकी कीमत 700 यूएस डॉलर्स है जो कि भारतीय करेंसी के हिसाब से 52041 रुपये है.  

  • 6/9

कियारा का यह वेस्टर्न कैजुअल लुक जितना पसंद किया जा रहा है, उनका ट्र‍ेड‍िशनल अंदाज भी उतना ही पॉपुलर है. वे साड़ी में अपनी खूबसूरती का जलवा कई दफा बिखेर चुकी हैं. 
 

Advertisement
  • 7/9

उन्हें पिछली बार फिल्म शेरशाह में देखा गया था. इस फिल्म में वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट पेयर की गई थीं. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने उनके ऑफस्क्रीन बॉन्ड‍िंग को भी हवा दे दी थी. 

  • 8/9

चर्चा है कि कियारा और सिद्धार्थ एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को वेकेशंस पर और इवेंट्स पर साथ देखा जा चुका है. हालांकि उन्होंने अपने रिलेशन को लेकर कोई आध‍िकार‍िक बयान नहीं दिया है, पर इस तरह की बातें छुपती कहां हैं. 

 

  • 9/9

कियारा की आने वाली फिल्म गोविंदा मेरा नाम है. इस फिल्म में विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर भी अहम रोल में हैं. फिल्म से तीनों का लुक रिलीज कर दिया गया है. येलो साड़ी में कियारा इस फिल्म के पोस्टर में भी कमाल की लग रही हैं.

Photos: Yogen Shah 

Advertisement
Advertisement
Advertisement