Advertisement

बॉलीवुड

एक्ट्रेस सामंथा के टैटू के पीछे छिपा है सीक्रेट, पति नागा चैतन्य से है कनेक्शन

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST
  • 1/10

साउथ एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी आज 28 अप्रैल को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वह सोशल मीडिया स्टार भी हैं. सामंथा की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. वे अपने फैशन सेंस को भी काफी मेंटेन रखती हैं. वह जल्द ही मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 में नजर आने वाली हैं.

  • 2/10

सामंथा अक्किनेनी को फिल्मी दुनिया में काम करते-करते 11 साल हो चुके हैं. अपनी इस जर्नी में उन्होंने कई किरदार निभाए हैं, जिससे उन्होंने यह साबित कर दिया है कि एक शादी एक्टिंग करियर को नहीं रोक सकती. सामंथा ने अपनी डेब्यू फिल्म के को-स्टार नागा चैतन्य संग शादी रचाई हैं. लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल साल 2017 में शादी के बंधन में बंधा. 

  • 3/10

आपको बता दें एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी के बॉडी पर कुछ टैटू है, जिसको देखा तो सभी ने होगा लेकिन शायद कोई इसका राज जनता हो. आपको बता दें उनका हर टैटू एक्ट्रेस और नागा चैतन्य की लव स्टोरी को बयां करता है. आइए जानते है कैसे. 

Advertisement
  • 4/10

एक्ट्रेस ने ये तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. पिक्चर में देखा जा सकता है एक्ट्रेस ने व्हाइट टॉप के साथ पैंट्स कैरी किया हुआ है साथ में एक पोंचो भी है. इस ऑउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं. फोटो में एक्ट्रेस ने अपने हाथ ऊपर की तरफ किए हुए है, जिससे उनका टैटू आधा दिखाई दे रहा है. इस टैटू में 'चै' लिखा हुआ है जो चैतन्य के लिए है.

  • 5/10

जनवरी 2020 में सामंथा ने एक पिक्चर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने साड़ी पहनी हुई थी. फोटो में देखा जा सकता है एक्ट्रेस पर पिंक कलर की साड़ी ब्लाउज काफी खूबसूरत लग रहा है. एक बार फिर एक्ट्रेस ने हाथ ऊपर करके पोज दिया हुआ है, जिसमें आप उनका ये टैटू साफ़ तरीके से देख सकते हैं. जिसपर 'चै' लिखा हुआ है. 

  • 6/10

सामंथा ने अपना डेब्यू साल 2010 में तेलगु फिल्म Ye Maaya Chesave से किया था. इस फिल्म में वे नागा चैतन्य के अपोजिट थीं. इस तस्वीर में उन्होंने पीछे की ओर अपनी गर्दन के नीचे 'YMC' का टैटू बनवा रखा है. इस टैटू का मतलब नागा चैतन्य के साथ उनकी पहली फिल्म 'Ye Maaya Chesave' है. कपल की यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.

Advertisement
  • 7/10

सामंथा अक्किनेनी ने अपनी कलाई पर एक टैटू बनवा रखा है. यह एक तीर की डिजाइन का टैटू है, जिसे कपल के फैंस ने कई बार नोटिस किया है. आपको बता दें उनके फैंस ने इस तस्वीर पर काफी प्यार बरसा रखा है. 

  • 8/10

आपको बता दें सामंथा अक्किनेनी के अलावा नागा चैतन्य ने भी एक्ट्रेस जैसा कलाई पर एक टैटू बनवा रखा है. दोनों का ये टैटू फैंस को बेहद पसंद आता है. एक फैन ने नागा चैतन्य कि तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा कि इस टैटू का मतलब है कपल कि वेडिंग डेट जोकि है 6 अक्टूबर 2017. 

  • 9/10

एक्ट्रेस सामंथा ने साउथ इंडस्ट्री में काफी लोकप्रियता हासिल की है, लेकिन अब वह बॉलीवुड में भी अपना लक अपनाने वाली है. वे जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करेंगी. आपको बता दें एक्ट्रेस मनोज बाजपेयी के साथ वेब सीरीज 'फैमिली मैन 2' में नजर आएंगी. 

Advertisement
  • 10/10

picture credit: @chayakkineni @samantharuthprabhuoffl इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement