Advertisement

बॉलीवुड

आमिर खान ने किरण संग किया लद्दाख का पारंपरिक डांस, देखें तस्वीरें

aajtak.in
  • लद्दाख,
  • 14 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इस समय लद्दाख में अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. वह अपनी टीम और एक्स-वाइफ किरण राव संग नजर आए. बता दें कि आमिर खान लद्दाख के वाखा गांव में हैं. 

  • 2/7

यहां के लोगों ने सुपरस्टार आमिर खान और उनकी टीम को एक रिसेप्शन पार्टी दी, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. गांव के लोग फिल्म की शूटिंग को देखकर काफी खुश महसूस कर रहे हैं. 

  • 3/7

आमिर खान ने भी पार्टी को पूरा एन्जॉय किया और गांव के लोगों का भी शुक्रिया अदा किया. आमिर कान और उनकी पत्नी किरण राव लद्दाकी पारंपरिक ड्रेस में नजर आए. इस ड्रेस का नाम कॉस और सुलमा है. साथ ही आमिर ने गांव के लोगों संग डांस भी किया. गोम्बा शुमशाक नामक यह लद्दाख का मशहूर डांस है. 

Advertisement
  • 4/7

फिल्म का आधे से ज्यादा हिस्सा शूट किया जा चुका है. आमिर खान ने फिल्म के लिए कई जगहों पर शूट किया है. साथ ही इस फिल्म में एक्टर के कई अलग-अलग रूप और लुक भी देखने को मिलेंगे. फिल्म में आमिर खान के साथ लीड रोल में करीना कपूर खान नजर आएंगी. 

  • 5/7

बता दें कि पिछले दिनों लद्दाख के एक निवासी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए आमिर खान और लाल सिंह चड्ढा के क्रू मेंबर्स पर गंदगी फैलाने के गंभीर आरोप लगाए थे. वीडियो के अपोलड होते ही मीडिया जगत में भी इसकी चर्चा छिड़ गई थी. आखिरकार आमिर ने अपने प्रोडक्शन हाउस के ट्विटर अकाउंट से एक ऑफिशियल बयान जारी किया है.

  • 6/7

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर लिखते हैं, 'आमिर खान की नई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की ओर से लद्दाख के वाखा गांव वालों को यह तोहफा मिल रहा है. वैसे तो आमिर सत्यमेव जयते में इन्वायरमेंट की सफाई पर बड़ा ज्ञान देते हैं, लेकिन जब खुद की बारी आती है, तो ये हश्र होता है.' 

Advertisement
  • 7/7

(Report: BAQIR CHO)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement