Advertisement

बॉलीवुड

तीसरी बार मां बनीं एक्ट्रेस लीजा हेडन, खास अंदाज में दी गुडन्यूज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • 1/9


एक्ट्रेस लीजा हेडन तीसरी बार मां बन गई हैं. लीजा ने बेटी को जन्म दिया है. लीजा के पहले से दो बच्चे हैं. लीजा ने अपने मां बनने की खुशखबरी बड़े ही अनोखे अंदाज में दी है. 
 

  • 2/9


लीजा ने बेटी के होने की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर नहीं की है. ये गुडन्यूज तब बाहर आई जब एक फैन ने लीजा से उनके तीसरे बच्चे के बारे में पूछा. 

  • 3/9

फैन ने लीजा की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा- हे, क्या तुम मुझे पता सकती हो कि तुम्हारे तीन छोटे छोटे बच्चे कहां है? इसके जवाब में लीजा हेडन ने कहा-in my arms 😌🥰.

Advertisement
  • 4/9

इसी के साथ लीजा ने अपने तीसरे बच्चे के दुनिया में आने की घोषणा कर दी है. इससे पहले एक्ट्रेस ने एक वीडियो में अपने होने वाले बच्चे का जेंडर बताया था. 

  • 5/9

वीडियो में लीजा ने अपने बेटे जैक से कहा था कि वे बताएं कि उनकी मां के पेट में क्या है? इसके जवाब में जैक ने कहा था एक छोटी बहन. लीजा का ये तीसरा बच्चा है और अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान एक्ट्रेस ने जमकर मैटरनिटी फोटोशूट किए.

  • 6/9

लीज की प्रेग्नेंसी पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए का था कि वे हर वक्त प्रेग्नेंट ही रहती हैं. यूजर ने लिखा था- ऐसा लगता है आप हर वक्त प्रेग्नेंट रहती हैं, क्या आपको प्रेग्नेंट होना अच्छा लगता है? 

Advertisement
  • 7/9


जवाब में लीजा ने कहा था- हां, मुझे अच्छा लगता है, ये बेहद खास समय होता है. लेकिन अब और नहीं. मैं बच्चे के जन्म के बाद लाइफ में आगे बढ़ूंगी.

  • 8/9


लीजा ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान कई मैगजीन्स के लिए फोटोशूट कराए थे. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए लीजा की तस्वीरें वायरल हुई थीं. लीजा का प्रेग्नेंसी में स्टनिंग लुक देखने को मिला था, वे इस दौरान काफी फैशनेबल रही थीं.

  • 9/9

PHOTOS: Lisa Haydon Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement