एक्ट्रेस-मॉडल लीजा हेडन प्रेग्नेंसी के आखिरी फेज में हैं. वे जल्द ही अपने तीसरे बच्चे को जन्म देंगी. डिलीवरी से पहले लीजा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई फोटोशूट्स शेयर किए हैं. इसी कड़ी में अब लीजा की लेटेस्ट फोटोज भी सामने आई हैं जिनमें वे ब्लैक बिकिनी पहने समंदर के बीचों बीच देखी जा सकती हैं.
सर्फिंग बोर्ड पर समंदर की लहरों का लुत्फ उठाती लीजा की ये तस्वीर कमाल की है. उन्होंने एक मैगजीन के लिए यह फोटोशूट्स करवाएं हैं. बिकिनी के अलावा उन्होंने दूसरे आउटफिट्स में भी अपनी तस्वीरें साझा की है.
फोटो शेयर करते हुए लीजा ने लिखा- 'फोटोशूट की सभी तस्वीरों में से ये मेरा पसंदीदा पल है. ऐसा पल जिसमें मैं आने वाले महीनों में अपने बीते समय में वापस जा सकती हूं....जब हम घर जाएंगे और रात में नींद लेंगे. परिवार में हर नया एडिशन एक छोटी सी क्रांति लाता है.'
'जब लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं इसके लिए (प्रेग्नेंसी) तैयार हूं कि नहीं तो मुझे नहीं पता कि क्या जवाब दूं. हां, मैं तैयार हूं क्योंकि हर चीज के मायने होते हैं. नहीं, क्योंकि कोई भी चीज हमें होनी के लिए कभी भी पूरी तरह से तैयार नहीं करता है.'
'एक प्रार्थना में जी रहे हैं, नींद चुरा रहे हैं, हर आने वाले दिन को हम ले रहे हैं. कोई परवाह नहीं कि चीजें कितनी क्रेजी हो जाएं, असली सर्फिंग तो वो है जिसपर हमें नजर रखनी है (सिर्फ बोर्ड पर पोज देना नहीं होता) और ना पहाड़ों की ऊंचाईयों पर वापस जाना है.'
हाल ही में लीजा ने एक इंटरव्यू में अपनी ड्यू डेट भी बताई. लीजा नेबताया कि उनकी डिलीवरी 22 जून को होने की संभावना है. इसके लिए वे काफी एक्साइटेड हैं.
लीजा हेडन ने साल 2016 में डिनो ललवानी से शादी की थी. साल 2017 में उन्होंने पहले बेटे का जन्म हुआ और फरवरी 2020 में एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनीं. उनके बेटों का नाम क्रमश: जैक और लियो है.
अब तीसरी बार लीजा बेटी एक्सपेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने 8 मार्च 2021 को प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. इस खुशखबरी के साथ उन्हें चारों ओर से बधाईयां मिली.
प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद लीजा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते अब तक कई तस्वीरें साझा की है. इनमें भी लीजा बेबी बंप के साथ एकदम फिट नजर आ रही हैं. फैंस ने लीजा की इन तस्वीरों में उनके बॉडी वेट और स्ट्रेच मार्क्स पर सवाल किया था.
फोटोज: @lisahaydon_official