Advertisement

बॉलीवुड

विराट कोहली से हार्दिक पंड्या तक, ये है फेमस इंडियन क्रिकेटर्स की लव स्टोरीज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST
  • 1/9

हमारे देश में लोगों को दो चीजों से सबसे ज्यादा प्यार है और वो है बॉलीवुड और क्रिकेट. क्रिकेट और बॉलीवुड का आपस में गहरा नाता भी रहा है. देश के दो सबसे ग्लैमरस प्रोफेशन होने के साथ-साथ क्रिकेट और बॉलीवुड के बीच प्यार का कनेक्शन भी है. कई ऐसे क्रिकेटर हैं, जो अपना दिल बॉलीवुड की डीवाज के लिए हार चुके हैं. आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं. 

  • 2/9

क्रिकेट और बॉलीवुड के मिलन से बने सबसे पुराने कपल शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी हैं. दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत तब हुई थी जब शर्मिला बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेसेज में से एक थीं और मंसूर उर्फ टाइगर पटौदी यंग और सबसे सफल टेस्ट कप्तान थे. शर्मिला-टाइगर का मिलन दो धर्मों का मिलन भी था. दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी. कई ने कहा कि ये शादी नहीं चलेगी, लेकिन दोनों ने सबको गलत साबित किया था.

  • 3/9

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, क्रिकेट और फिल्मी दुनिया के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों की प्रेम कहानी हमेशा से फैंस के लिए रिलेशनशिप गोल्स रही है. मीडिया के साथ लंबे समय तक छुपन-छुपाई खेलने के बाद दोनों ने 2014 में अपने रिश्ते को कुबूल किया था. एक समय पर खबर ये भी आई थी कि दोनों अलग हो रहे हैं. हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ. समय के साथ दोनों का रिश्ता मजबूत हुआ और दोनों ने 2017 में शादी कर ली. अब दोनों बेटी वामिका के माता-पिता बन चुके हैं. 

Advertisement
  • 4/9

एक और जोड़ी जिसने अपने रिश्ते को लंबे समय तक छिपाकर रखा. सालों तक खुद को एक दूसरे का दोस्त बताने के बाद गीता बसरा और हरभजन सिंह ने 2015 में अपने रिश्ते को कुबूल किया था. काफी मुश्किलों का सामना साथ में करने के बाद आज भी दोनों साथ हैं. गीता और हरभजन ने जुलाई 2016 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं. 

  • 5/9

नताशा स्टानकोविक और हार्दिक पंड्या का रिश्ता सभी के लिए चौंकाने वाला था. दोनों ने अपने रिश्ते को छिपाकर रखा और अचानक सगाई का ऐलान किया था. जनवरी 2020 में दोनों की सगाई हुई थी. जब दुनियाभर में कोरोना का खौफ फैला हुआ था, तब हार्दिक ने ऐलान किया कि वह पिता बनने वाले हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी और नताशा की शादी भी हो गई है. खबरों के मुताबिक, दोनों की मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी. वहीं से प्रेम कहानी की शुरुआत हुई.

  • 6/9

हेजल कीच और युवराज सिंह, क्रिकेट और फिल्मी दुनिया के फेमस कपल्स में से एक रहे हैं. दोनों की प्रेम कहानी शुरू होने से पहले युवराज का नाम किम शर्मा और दीपिका पादुकोण से जुड़ा था. इसके बाद खबर आई कि युवराज, 'बॉडीगार्ड' फेम हेजल कीच को डेट कर रहे हैं. दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता था. इसके बाद नवंबर 2016 में दोनों ने शादी कर ली थी. 

Advertisement
  • 7/9

महेंद्र सिंह धोनी देश के सबसे फेमस क्रिकेटर्स में से एक हैं. धोनी को अपने खेल के लिए तो पसंद किया ही जाता है. लेकिन एक समय वो भी था जब उनका नाम दीपिका पादुकोण से जोड़ा गया था. हालांकि ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और दोनों अलग हो गए. धोनी ने अपनी दोस्त साक्षी से शादी कर ली और आज वह जीवा नाम की क्यूट बेटी के पिता हैं.

  • 8/9

सागरिका घाटगे और जहीर खान की जोड़ी के बारे में पता चलना सभी के लिए बड़ा सरप्राइज था. दोनों के रिश्ते के बारे में खास जानकारी किसी को नहीं थी. यहां तक कि दोनों को पहली बार साथ में युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी पर देखा गया था. दोनों के साथ दिखने के बाद डेटिंग की अफवाहों की शुरुआत हुई. दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में कोई कमेंट नहीं किया था. नवंबर 2017 को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी. 

  • 9/9

जब विराट और युवराज क्रिकेट की दुनिया में थे भी नहीं, तब रवि शास्त्री लोगों के फेवरेट हुआ करते थे. उस समय रवि के प्यार में अमृता सिंह पड़ गई थीं. अमृता को रवि शास्त्री के लिए शारजाह स्टेडियम में चीयर करते देखा गया था. हालांकि ये रिश्ता ज्यादा चला नहीं. बाद में अमृता ने सैफ अली खान से शादी कर ली थी. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement