एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की अपकमिंग फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर को लेकर काफी बज देखने को मिल रहा है. फिल्म का ट्रेलर भी पसंद किया गया है और ऋचा का किरदार भी बढ़िया लग रहा है.
लेकिन इस एक फिल्म को लेकर काफी विवाद भी देखने को मिल रहा है. जिस फिल्म को पहले बसपा प्रमुख मायावती से प्रेरित बताया जा रहा था, अब फिल्म के एक पोस्टर को लेकर बवाल खड़ा हो गया है.
मैडम चीफ मिनिस्टर के प्रमोशन के दौरान मेकर्स की तरफ से एक पोस्टर रिलीज किया गया था, उस पोस्टर में ऋचा के हाथ में झाड़ू दिखाई गई थी. अब उस पोस्टर को देख दलित समुदाय की भावनाएं आहत हो गईं.
उनकी नजरों में ऋचा चड्ढा ने उनके समुदाय की पहचान एक झाड़ू के जरिए दिखाई है. अब इस विवाद पर ऋचा चड्ढा ने एक लंबे नोट के जरिए माफी मांगी है. वे बता रही हैं कि किसी की भी भावन आहत करने का कोई उदेश्य नहीं था.
नोट में वे लिखती हैं- इस फिल्म ने हमे काफी कुछ सिखाया है. प्रमोशन भी बढिया रहे. लेकिन फिल्म के पहले पोस्टर को लेकर हमारी आलोचना हुई. मेरे लिए जो सिर्फ एक प्राप होता, कुछ लोगों के लिए ये दलितों का अपमान बन गया.
आगे लिखा है- पोस्टर डिसाइन में मेरा कोई हाथ नहीं होता है. मैं अपने मेकर्स को अकेला जिम्मेदार नहीं ठहरा रही हूं. उन्होंने पहले ही अपनी गलती मान ली है और उस पोस्टर को हटा दिया गया है. ये गलती जानबूझकर नहीं की गई थी.
वहीं ऋता ने उस नोट में अपने किरदार को लेकर भी काफी कुछ बताया है. उनकी नजरों में तारा का ये किरदार उनके दिल के हमेशा करीब रहने वाला है. वे इस किरदार से काफी प्रेरणा ले रही हैं.
मालूम हो कि मैडम चीफ मिनिस्टर इसी महीने 22 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में सौरभ शुक्ला भी अहम रोल में दिखने वाले हैं. फिल्म को लेकर मेकर्स खासा उत्साहित हैं.