सोशल मीडिया की दुनिया में कब कौन सा ट्वीट वायरल हो जाए और कब किसी अफवाह को सच मान लिया जाए, ये बता पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. अब एक्टर आर माधवन के साथ भी कुछ ऐसा ही गया है.
कुछ समय से सोशल मीडिया पर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं आर माधवन, बिजनसमैन रतन टाटा की बायोपिक में काम करने जा रहे हैं. वे रतन टाटा के रोल में नजर आने वाले हैं.
सोशल मीडिया पर उनका एक पोस्टर भी काफी वायरल हो रहा था. उस पोस्टर में रतन टाटा के नाम के नीचे माधवन की फोटो लगा रखी है. उसी पोस्टर को देख एक फैन ने भी सवाल पूछ लिया है.
सवाल है- क्या ये सच है कि आप रतन टाटा की बायोपिक में लीड रोल प्ले करने जा रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो ये कई लोगों के लिए प्रेरणा बन जाएगा. फैन के इस सवाल पर खुद माधवन ने जवाब दे दिया है.
फैन्स की उम्मीदों को तोड़ते हुए माधवन ने स्पष्ट कर दिया है कि वे ऐसी किसी भी फिल्म में काम करने नहीं जा रहे हैं. उन्हें अभी के लिए रतन टाटा का रोल प्ले करने का ऑफर नहीं मिला है.
ट्वीट में लिखा है- अफसोस ये सच नहीं है. ये तो बस कुछ फैन्स की इच्छा है, इसलिए उन्होंने ऐसे पोस्टर बना दिए हैं. ऐसा कोई भी प्रोजेक्ट पाइपलाइन में नहीं है. किसी तरह का डिस्कशन भी नहीं चल रहा है.
वैसे माधवन रतन टाटा की बायोपिक में तो नजर नहीं आ रहे, लेकिन उनकी अपकमिंग फिल्म Rocketry: The Nambi Effect को लेकर काफी बज बना हुआ है. फिल्म एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायण की जिंदगी पर आधारित है.
Credit- R Madhavan Instagram