Advertisement

बॉलीवुड

'मैंने प्यार किया' के सेट पर 30 रोटी खा लेते थे सलमान, अब इतना बदल गया है फिटनेस रूटीन

aajtak.in
  • 29 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • 1/10

सलमान खान-भाग्यश्री स्टारर फिल्म मैंने प्यार किया ने कामयाबी के 31 साल पूरे कर लिए हैं. सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सलमान और भाग्यश्री को बॉलीवुड में बड़ी पहचान दिलाई थी. सलमान खान ने इसी फिल्म से बतौर लीड एक्टर अपने फिल्मी कर‍ियर के नए आयाम गढ़ने शुरू किए थे. अब इन 31 सालों में सलमान खान के लुक में काफी बदलाव आ गया है. 

  • 2/10

सलमान वैसे तो अपनी फ‍िटनेस की वजह से 55 साल की उम्र में भी यंग नजर आते हैं, लेक‍िन उनकी पुरानी तस्वीरों को उठाकर देखें तो उनमें सलमान का बिल्कुल अलग ही लुक देखा जा सकता है. मैंने प्यार किया फिल्म में सलमान काफी पतले नजर आते थे. वे उस वक्त अपने फिटनेस लुक्स पर प्रयोग भी करना चाहते थे. 
 

  • 3/10

एक इंटरव्यू में सलमान ने कहा भी था- मेरी फिल्मों में शुरूआती संघर्ष वजन बढ़ाने को लेकर होता था क्योंकि मैं अपने करियर के शुरूआती दौर में काफी पतला था तो मैं उस समय जो भी मिलता था, वो खा लेता था. मुझे याद है कि मैं अपनी फिल्म मैंने प्यार किया के सेट पर 30 रोटियां खा जाता था और काफी केले खाता था.
 

Advertisement
  • 4/10

इसी के साथ उन्होंने वर्तमान समय में अपनी ही फिटनेस पर मजाक भी किया. सलमान ने कहा- अब वो दौर है जब मैं खाना सूंघ भी लेता हूं तो मेरा वजन बढ़ जाता है. तो ऐसे में अब शुरूआती दौर से स्ट्रग्ल बदल गया है. अब बड़ा संभल कर खाना पड़ता है क्योंकि वजन बढ़ने का खतरा हो जाता है. वहीं पहले कुछ भी खा लेता था तो वजन नहीं बढ़ता था.

  • 5/10

''मैंने फिल्म सुल्तान और भारत के लिए बहुत कम समय में वजन घटाने और वजन बढ़ाने के प्रोसेस को पूरा किया है और इस दौरान यंग किरदार और ओल्ड किरदार के लिए मुझे करीब 15 किलो वजन ऊपर नीचे करना पड़ा था''.
 

  • 6/10

सलमान युवाओं के फिटनेस आइडल हैं. फिल्मों में वजन के ऊपर किए गए उनके काम को देख हमेशा ही हैरानी होती है. उनकी पहले की फिल्मों जैसे मैंने प्यार किया, अंदाज अपना अपना, सनम बेवफा, साजन, दिल तेरा आश‍िक, हम आपके हैं कौन, करण अर्जुन आद‍ि में सलमान पतले नजर आते थे. समय के साथ-साथ फिटनेस एक्सपेरिमेंट्स उनकी फिल्मों में भी नजर आने लगे. 
 

Advertisement
  • 7/10

तुमको ना भूल पाएंगे, ये है जलवा, तेरे नाम, गर्व, मुझसे शादी करोगी, लकी, मैंने प्यार क्यों किया, बाबुल, पार्टनर, दबंग, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान, टाइगर जिंदा है, भारत आद‍ि में उनका ट्रांसफॉर्मेशन साफ नजर आया. 

  • 8/10

सुल्तान फिल्म के समय सलमान का फिटनेस रूटीन काफी चर्चा में था. अब एक बार फिर वे अपनी अपकमिंग फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रूथ, राधे के लिए जमकर पसीने बहा रहे हैं. 
 

  • 9/10

सोशल मीड‍िया पर उनकी फोटोज वायरल होती रहती हैं. पिछले दिनों बिग बॉस में अपने बर्थडे एप‍िसोड में भी सलमान ने अपनी जिम टाइमिंग को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि वे दिन में दो बार दो-दो घंटे के लिए वर्कआउट करते हैं. 
 

Advertisement
  • 10/10

अब जिम में अगर कोई इतना पसीना बहाए तो उनकी बॉडी फिटनेस तो लाजिमी है. आगे सलमान के लुक में और कितना बदलाव आता है, से तो उनकी अपकमिंग फिल्मों में देखने को मिलेगा. मालूम हो कि सलमान की अपकमिंग प्रोजेक्ट लिस्ट में अंतिम द फाइनल ट्रूथ और राधे के अलावा, टाइगर 3, कभी ईद कभी दिवाली, किक 2 भी शामिल है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement