Advertisement

बॉलीवुड

मलाइका अरोड़ा ने दिया सिजल‍िंग साड़ी का क्लोज लुक, फोटोज हुईं वायरल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा रविवार के दिन टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' की प्रीमियर नाइट में परफॉर्म करती नजर आईं. इस दौरान इन्होंने दोस्त मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई शिमरी साड़ी पहनी थी. इस एम्बैलिश्ड साड़ी में टैसल डिटेल्स थीं.

  • 2/9

इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्रॉन्ज मेकअप कैरी किया था और बालों को बीच वेव लुक दिया था. स्टेटमेंट नेकपीस पहना था जो हाफ मून शेप में था. इसके अलावा मलाइका ने एक्सेसराइज किया हुआ था. 

  • 3/9

प्रीमियर नाइट लुक की मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज के जरिए एक्ट्रेस ने अपनी सिज्लिंग साड़ी का फैन्स को क्लोज लुक दिखाया है. 'बिग बॉस ओटीटी' की प्रीमियर नाइट के दौरान मलाइका ने दोस्त करण जौहर को होस्टिंग और कंटेस्टेंट्स को एडवाइज देने में मदद की. 

Advertisement
  • 4/9

साथ ही लड़कों को उनके सही कनेक्शन के बारे में भी सलाह दी, जिससे वह एक-दूसरे के साथ शो के दौरान कनेक्टेड रहें. मलाइका ने स्टेड पर एंट्री फिल्म 'मीमी' के सॉन्ग 'परम सुंदरी' पर डांस परफॉर्मेंस भी दी. अपनी एक्सेसरीज और शिमरी साड़ी से मलाइका ने ग्लैमर का एक लेवल ऊपर कर दिया है. 

  • 5/9

बता दें कि करण जौहर और मलाइका अरोड़ा ने इससे पहले भी कई रियलिटी शोज जज किए हैं. दोनों के बीच की तालमेल काफी दिलचस्प नजर आती रही है. टीवी प्रीमियर से छह हफ्तों तक करण जौहर इस शो को होस्ट करेंगे. 

  • 6/9

फिल्ममेकर ने एक बयान में कहा था कि वह बिग बॉस के घर के अंदर छह हफ्तों के लिए नहीं रह सकते हैं. वह एक घंटे के लिए भी अपने फोन से दूर नहीं रह सकते. 

Advertisement
  • 7/9

करण जौहर से जब पूछा गया था कि दो ऐसे सेलेब्स के बारे में बताएं, जिनके साथ वह बिग बॉस के घर में जाना चाहेंगे. इस पर फिल्ममेकर ने कहा था कि वह बेबो (करीना कपूर खान) और मलाइका अरोड़ा संग इसमें एंट्री लेना चाहेंगे. 

  • 8/9

करण ने आगे कहा था कि दोनों के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है और घर के अंदर इनके साथ रहना काफी मजेदार रहेगा. वह भी बिना फोन्स के. 

  • 9/9

(फोटो क्रेडिट- malaikaaroraofficial, इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement
Advertisement