सेलिब्रिटीज के फैशन पर हमेशा लोगों की नजर रहती है. उन्होंने क्या पहना, किस ब्रांड का है और उसकी कीमत लोगों के लिए उत्सुकता का विषय रहता है. हाल ही में बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा को सीमा खान के बर्थडे बैश पर खूबसूरत अंदाज में देखा गया. उन्होंने ऑफ-व्हाइट रफल्ड क्रॉप टॉप पहना था जिसकी कीमत जान आप हैरान रह जाएंगे.
इस टॉप में मलाइका काफी ग्लैमरस दिखीं. उन्होंने zimmermann की रफल्ड क्रॉप बॉडिस टॉप पहनी थी. इसे उन्होंने हाई-वेस्ट डिस्ट्रेस्ड डेनिम्स के साथ पेयर किया था. फुल स्लीव वाले इस क्रॉप टॉप में फ्रिल डिटेल्स थे.
फोटो-योगेन शाह
अब इसकी कीमत पर आएं तो ब्रांड के ऑफिशियल शॉपिंग साइट पर इसकी कीमत 650 यूएस डॉलर्स है जो कि इंडियन करेंसी के मुताबिक 47 हजार रुपये है.
मलाइका का यह टॉप समर फैशन गोल्स दे रहा है. फुल स्लीव, डीप वी नेक और फ्रिल डिटेल्स वाला यह टॉप स्कर्ट के साथ भी काफी फैशनेबल लुक देता है. इस आउटफिट में मलाइका के लुक ने सभी को आकर्षित किया.
फोटो-योगेन शाह
मलाइका ने अपने आउटफिट के साथ एक्सेसरी में गोल्ड लेयर्ड नेकपीस पहना था. वहीं फुटवियर में उन्होंने प्वाइंटेड पंप्स पहने. उन्होंने अपने फैशन का तो ध्यान रखा ही साथ ही कोरोना वायरस के मद्देनजर मैचिंग मास्क भी लगाया हुआ था.
फोटो-योगेन शाह
एक्ट्रेस उम्र के इस पड़ाव में भी लोगों को अपने फैशन और फिटनेस से हैरान कर देती हैं. 48 वर्षीय मलाइका किसी भी आउटफिट को कैसे कैरी करना है, ये खूब जानती हैं. और यही वजह है कि उनके आउटफिट्स लड़कियों के बीच बेहद पॉपुलर रहते हैं.
मलाइका फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखती हैं. वर्कआउट, योग और डायट उनकी सेहतमंद जिंदगी का राज हैं. एक्ट्रेस फिटनेस वीडियोज भी साझा करती रहती हैं.
अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी मलाइका सुर्खियों में बनी रहती हैं. अपने रिलेशन को सोशल मीडिया पर पब्लिक करने के बाद से दोनों एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं. लोगों के बीच यह कपल पॉपुलर भी है.