Advertisement

बॉलीवुड

जब मनीष पॉल के पास नहीं थे घर का किराया देने के पैसे, सुनाई स्ट्रगल स्टोरी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST
  • 1/8


मनीष पॉल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बेस्ट होस्ट में शामिल हैं. लंबे समय से वो एक्टिव हैं और अपनी होस्टिंग से लाखों लोगों के चेहरे पर हंसी लाते हैं. हालांकि, उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया जब वो जॉबलेस हो गए थे. उनके पास रेंट देने के भी पैसे नहीं बचे थे. उस वक्त उनकी पत्नी ने काफी सपोर्ट किया था.

  • 2/8

Humans Of Bombay से बातचीत में उन्होंने अपनी पत्नी, मैरिज लाइफ और स्ट्रगल के बारे में बात की है. मनीष ने कहा- संयुक्ता को लेकर मेरी पहली याद तीसरी क्लास में एक फैंसी ड्रेस कॉम्प्टिशन है. उसने मदर टेरेसा और मैंने राज कपूर का गेटअप लिया था.
 

  • 3/8

''हम एक-दूसरे को नर्सरी से जानते थे, लेकिन हमने बातचीत नहीं की थी. वो पढ़ने वाली थी, और मुझे पढ़ाई से नफरत थी. लेकिन जब मैंने उनकी मॉम से ट्यूशन लेना शुरू किया तो हमारी दोस्ती हो गई. मैं उसे अपना सारा होमवर्क करने के लिए मना लेता. संयुक्ता खुशी-खुशी ऐसा करती. ''

Advertisement
  • 4/8

संयुक्ता के प्रति अपनी फीलिंग जानने के बाद मनीष ने कंफेस कर लिया था. मनीष ने कहा- कुछ हफ्ते के बाद, मैंने उनसे कहा कि मैं तुम्हें पसंद करता हूं. 3 दिन बाद हम साथ आ गए. उसके बाद से मैं संयुक्ता से मिलने के लिए उसके घर जाता था. उसके पापा मुझे बंगाली में चिढ़ाते थे.- 'रोज रोज आ जाता है.'

  • 5/8


अपनी पत्नी के ड़ेडीकेशन के बारे में उन्होंने कहा- जब मैं स्ट्रगल कर रहा था तो संयुक्ता मेरे साथ खड़ी थी. फाइनली 2006  में मुझे एक आरजे के तौर पर फुल टाइम जॉब मिल गई. मैंने संयुक्ता को कहा शादी कर लेते हैं. हम लोगों की पंजाबी-बंगाली शादी हुई. 
 

  • 6/8

आगे उन्होंने कहा- मेरे साथ आने के बाद संयुक्ता ने टीचर की नौकरी शुरू की, मैं अपनी जॉब और कुछ एंकरिंग एसाइमेंट के बीच जूझ रहा था. हम दोनों साथ में बहुत कम समय बिताते थे. लेकिन उसने कभी शिकायत नहीं की. एक बार भी नहीं.
 

Advertisement
  • 7/8


2008 में एक साल के लिए मेरी नौकरी चली गई.  मेरे पास घर का किराया भरने तक के पैसे नहीं थे. लेकिन संयुक्ता ने सबकुछ संभाला. वो कहती थी धैर्य रखो, तुम्हें जल्द ही बड़ा मौका मिलेगा. 

  • 8/8

फोटोज- मनीष पॉल इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement