Advertisement

बॉलीवुड

मौत की अफवाह उड़ने के बाद मीनाक्षी शेषाद्रि ने शेयर की तस्वीर, अब दिखती हैं ऐसी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि फिल्मी दुनिया का बड़ा चेहरा रही हैं. अपने छोटे से करियर में ही उन्होंने अपनी एक्टिंग के हुनर और खूबसूरती से लोगों का दिल जीता है. 

  • 2/9

मीनाक्षी काफी समय से लाइमलाइट से दूर रह रही हैं. अचानक से हाल ही में उनके निधन की अफवाहें फैलनी शुरू हो गईं जिस कारण उनके फैंस और शुभचिंतक घबरा गए. हालांकि जब मीनाक्षी को इस बारे में पता चला तो उन्होंने खुद इस अफवाह को गलत साबित कर दिया. 

  • 3/9

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वे योग करने की मुद्रा में बैठी नजर आ रही हैं. जाहिर है कि उम्र का असर एक्ट्रेस के चेहरे पर दिख रहा है मगर उनकी फिटनेस उनकी उम्र को गलत साबित कर रही है. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- डांस पोज. हालांकि इस बात पर संशय है कि ये उनकी ऑफिशियल आईडी है कि नहीं क्योंकि इसपर ब्लू टिक मार्क नहीं है. 

 

Advertisement
  • 4/9

मीनाक्षी शेषाद्रि को एक्टिंग छोड़े जमाना बीत गया है. एक्ट्रेस अपने शादीशुदा जीवन में बिजी हैं और काफी समय से लाइमलाइट से दूर रह रही हैं. एक्ट्रेस अपने हसबेंड और बच्चों के साथ युनाइटेड स्टेट्स में रह रही हैं. 

  • 5/9

मीनाक्षी को देखकर भले ही फैंस चकित हो जाएं क्योंकि अब एक्ट्रेस पहले की तरह बिल्कुल नहीं लगतीं. मगर 57 साल की उम्र में उन्होंने अपनी फिटनेस जैसी मेंटेन कर रखी है वो तारीफ के काबिल तो है ही साथ ही इंस्पिरेशन भी है. 

  • 6/9

मीनाक्षी ने साल 1995 में शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी. एक्ट्रेस ने इनवेस्टमेंट बैंकर Harish Mysore से शादी की थी जिसके बाद उन्होंने अपने 12 साल लंबे बॉलीवुड करियर पर फुलस्टॉप लगा दिया था. 

Advertisement
  • 7/9

मीनाक्षी शेषाद्रि ने साल 1983 में पेंटर बाबू फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में  वे राजीव गोस्वामी के अपोजिट नजर आई थीं. मगर उन्हें पहचान मिली साल 1983 में ही रिलीज हुई फिल्म हीरो से. फिल्म में वे जैकी श्रॉफ संग रोमांस करती नजर आई थीं. 

  • 8/9

एक्ट्रेस ने अपने करियर में लव मैरिज, हीरो, मेरी जंग, आवारा बाप, लवर बॉय, अल्लाह राखा, दिलवाला, सत्यमेव जयते, मुकद्दर का फैसला, बीस साल बाद, तूफान, घायल, दामिनी और घातक जैसी फिल्मों में काम किया. 

  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @meenakshiseshadriofficial
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement