Advertisement

बॉलीवुड

आंदोलन कर रहे किसानों से मीका सिंह की अपील, 'कुछ लोग माहौल बिगाड़ रहे, आप शांति बनाए रखें'

aajtak.in
  • 09 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST
  • 1/8

एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ के बाद किसान आंदोलन में मीका सिंह भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार ट्वीट कर मीका ना सिर्फ किसानों का समर्थन कर रहे हैं बल्कि हर उस शख्स को आड़े हाथों ले रहे हैं जो इसके विरोध में है.

  • 2/8

अब मीका सिंह का एक और ट्वीट वयारल हो गया है. मीका ने सभी किसानों से शांति बनाए रखने और गलत भाषा ना बोलने की अपील की है. सिंगर के मुताबिक कुछ लोग माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
 

  • 3/8

ट्वीट में मीका लिखते हैं- मेरी सभी किसानों से अपील है कि शांति बनाए रखें. मैं नहीं चाहता कि कोई और गलती करें और हमारे किसानों को बुरा बनना पड़े. मुझे विश्वास है कि सरकार समाधान निकालेगी. प्लीज शांति बनाए रखो.
 

Advertisement
  • 4/8

एक और ट्वीट में मीका सिंह ने कहा कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ने में लगे हुए हैं. सिंगर ने ट्वीट में कहा है- मैं सभी किसान भाइयों से रिक्वेस्ट करता हूं कि आप शांति बनाए रखो, गलत भाषा का इस्तेमाल ना करों. कुछ लोग गलत संदेश देने के लिए माहौल बिगाड़ रहे हैं. आप शांत रहें.

  • 5/8

बता दें कि बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन को लेकर स्टार्स के जुबानी जंग दिख रही है. मीका सिंह, दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत इस कड़ी में काफी एक्टिव दिखे.   

  • 6/8

मीका ने कगंना पर निशाना साधते हुए कह दिया था कि कंगना को अपनी एक्टिंग पर ध्यान देना चाहिए. सिर्फ यही नहीं मीका ने यहां तक कह दिया था कि वे सिर्फ ऋतिक और रणवीर सिंह जैसे सितारों पर हमला कर सकती हैं क्योंकि वे सॉफ्ट टार्गेट हैं.

Advertisement
  • 7/8

मीका ने ये भी कहा था कि सोशल मीडिया पर कोई भी शेरनी बन सकता है. लेकिन असल में शेरनी जैसे काम करना आसान नहीं होता है. सिंगर ने कंगना को गरीबों को खाना खिलाने की सलाह दी थी. उनके मुताबिक वे तो रोजाना पांच लाख लोगों को खिलाते हैं.
 

  • 8/8

वैसे मीका के अलावा दिलजीत भी कंगना के खिलाफ लगातार बोल रहे हैं. वे भी एक्ट्रेस के हर दावे की हवा निकालने की कोशिश में लगे हैं. उनकी कंगना संग ट्विटर वॉर तो अभी भी चर्चा का विषय है.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement