Advertisement

बॉलीवुड

मालदीव के इस विला में ठहरे Shahid Kapoor-Mira Rajput, 1 रात गुजारने का खर्च 3 लाख रुपये

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST
  • 1/10

मीरा राजपूत और शाह‍िद कपूर पिछले दिनों अपने बच्चों के साथ मालदीव ट्र‍िप पर गए थे. उनका यह फैमिली ट्र‍िप एक यादगार वेकेशन रहा. अब उन्हीं यादों को मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है. मीरा ने अपने एक्सपेंस‍िव विला का वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें वे लोग ठहरे थे. 

  • 2/10

मीरा और शाह‍िद अपनी फैमिली के साथ Baa Atoll नाम के प्राइवेट बीच में Soneva Fushi विला में रुके थे. यह विला बेहद लग्जर‍ियस और खूबसूरत नजारों से घ‍िरा था. इतना शानदार लोकेशन हो तो कीमत भी महंगी होगी ही. 

  • 3/10

Soneva's वेबसाइट के मुताबिक यहां तीन लग्जरी बीचफ्रंट विला और आठ वॉटर रिजॉर्ट रिट्रीट हैं, सभी का साइज अलग-अलग है. यहां एक से लेकर नौ बेडरूम्स वाले विलास हैं. 

Advertisement
  • 4/10

अब जहां तक मीरा और शाह‍िद के विला की बात है, तो उनके वीड‍ियो को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि वे 2  बेडरूम वाले सुईट विला में ठहरे थे जहां उन्हें पूल की भी सुविधा थी. रिपोर्ट की मानें तो इस विला के एक रात की कीमत 3890 डॉलर्स है यानी दो लाख 89 हजार रुपये. 

  • 5/10

मीरा ने वीड‍ियो में अपने विला के फेवरेट स्पॉट्स की बात की है. इनमें उनके विला का रूफ टॉप से लेका लाउंज एर‍िया देखे जा सकते हैं. समंदर से कुछ कदम की दूरी पर मौजूद उनके विला से बाहर का बेहद एग्जॉट‍िक नजारा भी देखा जा सकता है. 

  • 6/10

मीरा के इस वीड‍ियो पर फैंस का रिएक्शन भी आया है. एक यूजर ने मीरा की तारीफ में लिखा- आपके जाने से मालदीव और ज्यादा खूबसूरत हो गया है. दूसरे ने उनके शेयर वीड‍ियो पर रिएक्ट कर लिखा- ये तो मॉर‍िशस के खूबसूरत बीच और लग्जर‍ियस होटेल्स की तरह हैं. 

Advertisement
  • 7/10

इन बेहतरीन लोकेशन में मीरा और उनके पर‍िवार ने खूब मस्ती की. दोनों मीरा और शाह‍िद ने मालदीव से अपने कई वीड‍ियोज और फोटोज शेयर किए थे. उनकी हर एक तस्वीर लोगों के लिए खास थी. 
 

  • 8/10

मीरा का अंडरवॉटर स्व‍िम‍िंग भी काफी वायरल हुआ था. वे पिंक बिकिनी में स्व‍िम‍िंग करती दिखाई दी थीं. दूसरी ओर शाह‍िद ने भी अपनी शर्टलेस फोटो से कईयों को दीवाना बनाया था. 

  • 9/10

मीरा ने समंदर किनारे योग करते हुए अपना एक वीड‍ियो साझा किया था. उन्होंने इस वीड‍ियो के जर‍िए बताया कि योग परफेक्ट हो ये जरूरी नहीं बल्क‍ि जो योगासन आप करते हैं उन्हें दोहराना जरूरी है. उन्हें इस वीड‍ियो में सूर्य नमस्कार करते देखा गया था. 
 

Advertisement
  • 10/10

एक वीड‍ियो में शाह‍िद कपूर अपने विला की बालकनी में मून वॉक करते दिखाई द‍िए. मून वॉक के साथ उन्होंने भांगड़ा भी किया था जिसे देखकर फैंस काफी खुश हुए थे. उनका यह फनी वीड‍ियो कई लोगों को पसंद आया था. 

Photos: @mirarajput_official & @shahidkapoor_official 

Advertisement
Advertisement