Advertisement

बॉलीवुड

सिर्फ कालीन भैया ने नहीं मचाया भौकाल, पंकज त्रिपाठी के ये निगेटिव रोल भी असरदार

aajtak.in
  • 24 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST
  • 1/8

पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज मिर्जापुर 2 रिलीज हो गई है. उम्मीद से कई गुना ज्यादा बेहतर और जानदार साबिर हुई मिर्जापुर 2 को लेकर ये कहा जा रहा है कि ये इंडिया की बेस्ट वेब सीरीज है. वहीं पंकज त्रिपाठी के कालीन भैया का स्वैग तो फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है.
 

  • 2/8

अब इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पंकज त्रिपाठी का कालीन भैया वाला रोल ना सिर्फ खास है बल्कि काफी अलग भी है. ये कोई बॉलीवुड का टिपिकल विलेन नहीं है, बल्कि इस किरदार में काफी गहराई है. लेकिन पंकज त्रिपाठी के टैलेंट को सिर्फ इस सीरीज से जज करना नाइंसाफी होगी. उन्होंने इससे पहले भी कई फिल्मों में निगेटवि किरदार निभाए हैं, उनका काम शानदार रहा है.

  • 3/8

गैंग्स ऑफ वासेपुर

बॉलीवुड में जब भी थ्रिलर, रिवेंज वाली फिल्मों को याद किया जाता है, तो गैंग्स ऑफ वासेपुर को तो टॉप पर रखना लाजिमी है. अनुराग कश्यप की इस फिल्म में वैसे तो कई दिग्गज अभिनेता थे, लेकिन सुल्तान की भूमिका में पंकज त्रिपाठी ने महफिल लूट ली थी. उनकी डायलॉग डिलीवरी शानदार रही थी. उनका वो लहजा अभी भी दर्शकों के मन में ताजा है.

Advertisement
  • 4/8

पाउडर 

2010 में रिलीज हुई ये टीवी सीरीज वैसे तो ज्यादा सुर्खियां नहीं बटोर पाई थी, लेकिन पंकज त्रिपाठी के किरदार ने सभी के दिल पर गहरी छप छोड़ी थी. इस सीरीज में पंकज एक ड्रग माफिया के सरताज बने थे. सीरीज में उनके पीछे एनसीबी पड़ी रहती है और वे चाल पे चाल चलते रहते हैं. इससे पहले भी कई लोगों ने ड्रग पैडलर और माफिया वाले किरदार निभाए हैं, लेकिन पंकज अलग थे.

  • 5/8

न्यूटन

2017 में रिलीज हुई इस फिल्म में कहने को राजकुमार राव लीड रोल में थे,लेकिन पंकज त्रिपाठी का काम भी बेहतरीन रहा था. समाजिक संदेश देने वाली इस फिल्म में वैसे तो विलेन की कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन पंकज ने एक ऐसा किरदार निभाया था, जिसे आप विलेन तो नहीं लेकिन हीरो की सोच के खिलाफ जरूर बता सकते हैं. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी एक फॉरेस्ट ऑफिसर बने थे. वे लोगों के वोट करने के अधिकार के खिलाफ थे. उनके काम को पसंद किया गया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था.

  • 6/8

दूसुकेलथा

पंकज त्रिपाठी ने खुद को सिर्फ बॉलीवुज फिल्मों तक सीमित नहीं रखा है. उन्होंने साल 2013 में फिल्म दूसुकेलथा में काम किया था. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने एक भ्रष्ट नेता का रोल प्ले किया था. उनके किरदार का नाम दिलीसवरा राव था. उनकी परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.

Advertisement
  • 7/8

सुपर 30

ऋतिक रोशन की सुपर 30 में पंकज त्रिपाठी के रोल ने सभी के मन में उनके के लिए नफरत पैदा कर दी थी. पंकज ने उस फिल्म में शिक्षा मंत्री का रोल अदा किया था. एक ऐसा शिक्षा मंत्री जो ज्ञान को सिर्फ पैसों के तराजू पर तोलता है. उसकी वजह से फिल्म में ऋतिक रोशन अपने करियर में सफल नहीं बन पाता. लेकिन यही पकंज त्रिपाठी की खासियत है. उन्होंने उस किरदार को इतनी संजीदगी से निभा लिया कि हर कोई सिर्फ उनके किरदार को देखता रह गया.

  • 8/8

सिंघम रिटर्स
 

कहने को रोहित शेट्टी की इस फिल्म में अजय देवगन ही छाए रहे, लेकिन छोटे रोल में ही सही, लेकिन पंकज त्रिपाठी के किरदार ने भी कहानी को आगे बढ़ाने में सहयोग दिया था. फिल्म में उन्होंने अलताफ का किरदार निभाया था. वो पांखडी बाबा अमोल गुप्ते के राइट हैंड बने थे. फिल्म में उनके छोटे लेकिन असरदार डायलॉग थे.

 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement