बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के लिए आज का दिन काफी स्पेशल है. आज 3 फरवरी को अर्जुन कपूर की मां मोना कपूर की बर्थ एनिवर्सरी है. अर्जुन की मां भले ही इस दुनिया से रुख्सत हो चुकी हैं, लेकिन अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर की यादों में वो हमेशा जिंदा रहेंगी.
अर्जुन कपूर ने मां की बर्थ एनिवर्सरी पर अपनी मां को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. अर्जुन ने अपनी पोस्ट में अपनी मां की यादों को फैंस संग शेयर करके बताया है कि वो उन्हें आज भी बहुत ज्यादा मिस करते हैं. अर्जुन की मां के लिए उनकी ये पोस्ट पढ़कर किसी की भी आंखें नम हो सकती हैं.
लेकिन क्या आज जानते हैं कि अर्जुन कपूर की मां मोना कपूर की उनके पिता बोनी कपूर संग अरेंज मैरिज हुई थी. दोनों ने जिंदगी के कई साल एक दूसरे संग हंसी-खुशी गुजारे थे. लेकिन उस वक्त अचानक दोनों की खूबसूरत दुनिया बिखर गई, जब बोनी कपूर को श्रीदेवी से प्यार हुआ. आज मोना कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपको बोनी कपूर संग उनके रिश्ते के बारे में अहम बातें बताने जा रहे हैं.
बोनी कपूर अपनी पहली पत्नी संग खुशहाल जिदंगी गुजार रहे थे, लेकिन जब उन्होंने श्रीदेवी को सोलवा सावन में देखा तो वो उन्हें दिल दे बैठे. इसके बाद बोनी कपूर ने उन्हें अपने प्रोडक्शन में बन रही फिल्म मिस्टर इंडिया में लेने का फैसला किया. उस वक्त श्रीदेवी की मां उनका करियर और मीटिंग्स हैंडल किया करती थीं, ऐसे में बोनी कपूर को श्रीदेवी से पहले उनकी मां को इंप्रेस करने जरूरत थी.
बोनी कपूर ने इंडिया टुडे को दिए अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था- श्रीदेवी अपने टाइम की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं. मुझे पता था कि वो 8-8.5 लाख में फिल्म कर चुकी हैं. मैंने उनसे कहा कि मैं उन्हें 11 लाख रुपये दूंगा. उस वक्त उन्हें लगा की मैं पागल हूं, जो उन्हें खुद से इतने ज्यादा पैसे ऑफर कर रहा हूं. लेकिन इसी तरह मैंने श्रीदेवी की मां को इंप्रेस किया.
बोनी ने बताया था- मिस्टर इंडिया की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी के लिए बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट से लेकर बेस्ट कॉस्टयूम तक हर चीज अरेंज की. मोना कपूर से शादीशुदा होने के बावजूद भी वो खुद को श्रीदेवी से प्यार करने से रोक नहीं पाए थे.
बोनी ने अपने इंटरव्यू में कहा था- मैंने अपनी पत्नी से इस बात का इजहार किया था कि मैं श्रीदेवी से प्यार करता हूं और मैं खुद को रोक नहीं पाया.
साल 2007 में डीएनए को दिए इंटरव्यू में अर्जुन कपूर की मां मोना कपूर ने बोनी संग श्रीदेवी के रिश्ते पर कहा था- दूसरे रिश्ते के बारे में मैंने सिर्फ पढ़ा और सुना था. लेकिन जब ये मेरे साथ हुआ, उसी वक्त मेरी शादी खत्म हो गई थी. इज्जत मेरे लिए सबसे पहले है. प्यार उसके बाद आता है. बोनी को भी किसी और की जरूरत थी मेरी नहीं.
मोना कपूर ने कहा था- अपने रिश्ते को सेकंड चांस देने जैसा कुछ नहीं बचा था, क्योंकि श्रीदेवी के साथ उनका बच्चा भी था. उनका रिश्ता कायम था. इस रिश्ते को खत्म करने की मेरे लिए ये बड़ी वजह थी.
25 मार्च 2012 को मोना कपूर का मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण निधन हो गया था. उन्हें कैंसर था, दो साल तक कैंसर से जंग लड़ने के बाद उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
(Photo Credit- Getty Images and Instagram)