मां दुनिया का सबसे अनमोल और अजीज तोहफा है. उनके बिना ना किसी दिन की शुरुआत हो पाती है ना उनकी जगह कोई और ले सकता है. मां के नाम पर इस खास दिन पर हम बॉलीवुड और टेलीविजन जगत की उन मांओं से मुलाकात करेंगे जिन्होंने इस बात को साबित कर दिखाया कि एक महिला अपने बच्चे की परवरिश करने में पूरी तरह सक्षम है. नीना गुप्ता से लेकर उर्वशी ढोलकिया तक, ग्लैमर वर्ल्ड की ऐसी कई एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने पर्दें पर तो कमाल किया ही, पर्दे के पीछे भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया.
रवीना टंडन ने अनिल थडानी से शादी करने से पहले दो बेटियों को एडॉप्ट किया था. उन्होंने साल 1994 में पूजा और छाया को गोद लिया. दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है. रवीना ने अपनी दोनों बेटियों को अच्छी परवरिश दी और सगी मां के तरह उनका पूरा ख्याल रखा. दोनों बेटियों को गोद लेने के लगभग दस साल बाद 2004 में रवीना ने अनिल से शादी की. अब उनके दो बच्चे राशा थडानी और बेटा रणबीर थडानी है.
कसौटी जिंदगी की सीरियल फेम कोमोलिका उर्फ उर्वशी ढोलकिया की शादी बहुत कम उम्र में हो गई थी. शादी के बाद उनके दो बेटे क्षितिज और सागर ढोलकिया हुए. लेकिन जल्द ही उर्वशी का तलाब हो गया. तलाक के बाद उर्वशी ने अकेले ही अपने दोनों बच्चों की जिम्मेदारी उठाई और उनकी अच्छी परवरिश की. उर्वशी ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में अच्छा सामंजस्य बिठाया और आज वे एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस होने के अलावा एक कामयाब मां भी हैं.
सुष्मिता सेन ने अपने करियर के पीक पर जिंदगी का अहम फैसला लिया था. उन्होंने साल 2000 में बेटी रेनी को गोद लिया और फिर 2010 में बेटी अलीशा को एडॉप्ट किया. दोनों बेटियों संग सुष्मिता की बॉन्डिंग जग जाहिर है. वे अक्सर अपने दोनों बच्चों के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी रेनी और अलीशा के क्लोज हैं.
नीना गुप्ता के सिंगल मदर होने की कहानी से हर कोई वाकिफ है. वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स संग नीना की एक बेटी मसाबा गुप्ता हैं. नीना और विवियन ने शादी तो नहीं की लेकिन बेटी को दोनों ने साथ मिलकर पाला. आज मसाबा एक जानी-मानी फैशन डिजाइनर हैं. वे अपनी मां का नाम रौशन कर रही हैं. इससे साफ पता चलता है कि नीना ने मसाबा की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ी.
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का एक बेटा अरहान खान है. अरबाज संग तलाक के बाद अरहान अपनी मां मलाइका के साथ रहा. मलाइका ने बेटे को हर वो चीज दी जिसकी उसे जरूरत थी. जिस आरामदेह जिंदगी की आदत अरहान को पहले थी, वो मलाइका ने बाद में भी पूरी की.
साल 2016 में संजय कपूर से तलाक के बाद करिश्मा कपूर ने अपने दोनों बच्चों की जिम्मेदारी उठाई. बेटी समायरा और बेटा कियान राज कपूर के साथ करिश्मा अक्सर फोटोज शेयर करती ळैं जिसे देख यह अंदाजा लगा सकते हैं कि तीनों एक-दूसरे के साथ कितने खुश हैं.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट भी सिंगल मदर है. जेनिफर की शादी करण सिंह ग्रोवर से हुई थी जो दो साल बाद टूट गई थी. सीरियल सरस्वतीचंद्र के समय जेनिफर की प्रेग्नेंसी की खबर आई थी. हालांकि जेनिफर ने आज तक अपने बेटे के बारे में सार्वजनिक तौर पर कोई खुलासे नहीं किए हैं. पर वे बेटे के साथ अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने दो शादियां की और दोनों ही बार उनकी शादी चल नहीं पाई. पहले पति राजा चौधरी के साथ शादी के बाद श्वेता को बेटी पलक हुई. लेकिन घरेलू हिंसा के चलते श्वेता ने जल्द ही राजा से जलाब ले लिया. अलग होने के बाद श्वेता ने बेटी पलक को अकेली ही संभाला. उनकी देखरेख में पलक की अच्छी परवरिश आज हम सबके सामने है. कुछ समय बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की और उनसे उन्हें एक बेटा रेयांश है. हालांकि अभिनव के साथ भी श्वेता का रिश्ता टिक नहीं पाया और अब दोनों अलग रहते हैं. श्वेता अपने दोनों बच्चों पलक और रेयांश के साथ रहती हैं.
सैफ अली खान की पहली पत्नी और एक्ट्रेस अमृता सिंह ने भी तलाक के बाद अपने दोनों बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम की देखरेख की. हालांकि आर्थिक तौर पर उन्हें सैफ से मदद मिलती है पर बच्चों में नैतिक और व्यावहारिक आधार की बात करें तो इसमें अमृता का बहुत बड़ा योगदान है. तलाक के बाद से अमृता ने दोनों बच्चों की कस्टडी ली और उन्हें अपने साथ रखा.
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर भी सिंगल मदर हैं. एक्टर शालीन भनोट संग तलाक के बाद दलजीत ने बेटे को साथ रखा. आज टीवी पर एक कामयाब एक्ट्रेस होने के साथ-साथ दलजीत एक सफल मां भी हैं. उन्होंने कई दफा ये कह चुकी हैं कि वे अपने बेटे के साथ बेहद खुश हैं.