एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने पांव जमाने में लगी हुई हैं. हाल ही में उनकी फिल्म जर्सी रिलीज हुई है जिसमें वे शाहिद कपूर के अपोजिट नजर आई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉडी शेमिंग के बारे में बातें की.
बॉडी शेमिंग का शिकार कई सारी एक्ट्रेस को होना पड़ा है. लेकिन कई सारी एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने इसे दिल पर नहीं लिया और अपनी पॉजिटिविटी की मदद से सभी निगेटिव विचारधारा को मात दी.
एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया कि उन्हें भी कई दफा बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा है. उन्होंने बताया कि एक वक्त ऐसा था जब लोग उन्हें मटका कहकर बुलाते थे. ट्रोल्स उनके बारे में तरह-तरह की बातें करते थे.
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें कर्वी फिगर की वजह से ट्रोल किया जाता था. उन्हें तरह-तरह की नसीहतें दी जाती थी. एक्ट्रेस ने कहा- मैंने कभी भी लेकिन इस बात का बुरा नहीं माना और इसे एक प्राइड के जैसे लिया.
मृणाल के मुताबिक ये जरूरी नहीं है कि हर एक एक्ट्रेस का फिगर जीरो हो. जो जरूरी है वो ये है कि बॉडी फिट रहे और हेल्दी रहे. बाकी तो सबकुछ इसपर निर्भर करता है कि आपका बॉडी टाइप कैसा है. हम सब के बॉडी शेप में अंतर होता है.
एक्ट्रेस ने यहां तक ये भी कहा कि जब वे अमेरिका में थीं तब चीजें अलग थीं. तब उनकी बॉडी टाइप के लिए उन्हें काफी कॉम्प्लिमेंट मिलते थे. वहां पर उन्हें इंडियन कर्दाशियां कहा जाता था. उन्हें ये सुनकर बहुत खुशी होती थी.
एक्ट्रेस ने कहा- अब मैं पहले से काफी ज्यादा कॉन्फिडेंट हूं खुद पर. अब मैं बेबाकी से अपनी तस्वीरें शेयर करती हूं और मुझे ट्रोल्स से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है. मैं अपनी आवाज बुलंद करना पसंद करती हूं ताकि उन लड़कियों को भी बल मिले जिन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ता है.
एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि बॉलीवुड की और भी ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें इस बारे में खुलकर बात करनी चाहिए ताकि ये चीजें नॉर्मेलाइज हो सकें. ये नेचुरल है और आप इसका कुछ ज्यादा नहीं कर सकते हैं. लेकिन आप खुश तो रह सकते हैं.
फोटो क्रेडिट- @mrunalthakur