Advertisement

बॉलीवुड

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी हैं नम्रता श‍िरोडकर, फ्लॉप रहा फिल्मी करियर

aajtak.in
  • 22 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST
  • 1/10

सुशांत केस के ड्रग्स एंगल में नम्रता श‍िरोडकर का नाम चौंकाने वाला है. सुशांत की पूर्व मैनेजर जया साहा से पूछताछ के दौरान एनसीबी को जया के कुछ व्हाट्सएप चैट मिले जिसमें एक एक्ट्रेस का नाम 'एन' से शुरू होता है. रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत की मैनेजर जया जिस एक्ट्रेस से ड्रग्स को लेकर बात कर रही थीं वो कोई और नहीं बल्कि जानी मानी अभिनेत्री और साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर हैं. 
 

  • 2/10

जया के इन व्हाट्सएप चैट में वे ड्रग्स के संबंध में एक एक्ट्रेस से बात करती नजर आ रही हैं. डिटेल्स के मुताबिक ड्रग्स के बारे में यह एक्ट्रेस जया से कह रही हैं कि तुमने मुझे प्रॉमिस किया था कि मुझे अच्छा MD बॉम्बे में दोगी और हम साथ मे पार्टी करेंगे. फिर एक्ट्रेस ने कहा मुझे सच में एक ब्रेक की जरूरत है. 
 

  • 3/10

इसका जवाब जे यानी जया की ओर से दिया गया. जया की तरफ से कहा गया कि- तुम मुझे एक पैडलर बना रही हो. फिर भी तुम्हारी विश मेरे लिए कमांड है. 
 

Advertisement
  • 4/10

अब जानते हैं नम्रता श‍िरोडकर के बारे में. नम्रता साल 1993 में 'फेमिना मिस इंडिया' का ख‍िताब हास‍िल कर लोगों की जहन में छा गई थीं. उन्होंने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिध‍ित्व किया था और वे छठे नंबर पर आई थीं. मिस एश‍िया पैसिफिक में वे रनर-अप रही थीं. 
 

  • 5/10

नम्रता ने अपने करियर की शुरुआत मॉ‍डलिंग से की और 1993 में उन्‍हें मिस इंडिया के खिताब से नवाजा गया. नम्रता ने अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की फिल्‍म 'पूर्व की लैला और पश्चिम का छैला' से बॉलीवुड में कदम रखा. 
 

  • 6/10

नम्रता का जन्म 22 जनवरी 1972 को हुआ. उनकी बहन श‍िल्‍पा शिरोडकर बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा रही हैं. इसके अलावा नम्रता मराठी फि‍ल्‍म एक्‍ट्रेस मीनाक्षी शिरोडकर की पोती हैं. 
 

Advertisement
  • 7/10

उन्होंने 'वास्‍तव', 'पुकार', 'आगाज', 'हेरा फेरी' जैसी कई हि‍ट फिल्‍मों में काम किया. लेक‍िन उनकी ये हिट मूवी लिस्ट ज्यादा लंबी नहीं चल पाई. बड़े स्टार्स के साथ काम करने के बावजूद बॉलीवुड में नम्रता का कर‍ियर ज्यादा समय तक नहीं चल पाया. 
 

  • 8/10

शादी के बाद नम्रता ने बॉलीवुड से किनारा कर लिया. नम्रता ने टॉलीवुड के जाने माने एक्‍टर महेश बाबू से साल 2000 में शादी की. 
 

  • 9/10

नम्रता, महेश से चार साल बड़ी हैं. शादी से पहले वे महेश बाबू की फैन थीं. 
 

Advertisement
  • 10/10

नम्रता और महेश के दो बच्चे हैं. 2006 में उनका बेटा गौतम का जन्म हुआ था. वहीं 2012 में नम्रता ने बेटी सितारा को जन्म दिया. नम्रता अपने बच्चों के बेहद करीब हैं. 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement