Advertisement

बॉलीवुड

वरुण धवन-नताशा दलाल की शादी में पहुंचे करण जौहर, देखें फोटोज

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST
  • 1/7

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी हैं. सुबह से ही अलीबाग के द मैंशन हाउस में मेहमानों के आगमन का सिलसिला जारी है. अब डायरेक्टर/प्रोड्यूसर करण जौहर भी वरुण धवन की शादी के लिए पहुंच गए हैं. 

  • 2/7

करण जौहर को गेट वे ऑफ इंडिया से अलीबाग ट्रैवल करते देखा गया था. इसके बाद द मैंशन हाउस रिजॉर्ट के सामने उन्होंने पैपराजी के लिए पोज किए. इस मौके पर करण स्टाइलिश आउटफिट पहने नजर आए.

  • 3/7

करण जौहर से पहले फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी शादी के वेन्यू पर पहुंच गए थे. खबर है कि वरुण धवन के शादी के आउटफिट को मनीष ने ही बनाया है. कुछ दिन पहले मनीष के स्टोर पर वरुण के पिता डेविड और भाई रोहित नजर आए थे. 

Advertisement
  • 4/7

इन दोनों के अलावा एक्टर/डायरेक्टर कुणाल कोहली भी अपनी बेटी के साथ द मैंशन हाउस के बाहर नजर आए. इस मौके पर कुणाल कैजुअल लुक में थे. वह शादी का हिस्सा बनकर काफी खुश नजर आ रहे थे. 

  • 5/7

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के लिए पंडितजी भी रिजॉर्ट पहुंच चुके हैं. वरुण और नताशा की शादी की रस्मों को पंडितजी ही पूरा करवाएंगे. 

  • 6/7

शादी में अन्य मेहमानों के आने का सिलसिला भी चल रहा है. अभी तक कई परिवार के सदस्यों को द मैंशन हाउस के बाहर स्पॉट किया जा चुका है. इसके अलावा शादी के वेन्यू की सजावट भी देखी जा चुकी है. 

Advertisement
  • 7/7

नताशा दलाल की मेहंदी सेरेमनी के लिए बॉलीवुड की फेमस मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागड़ा शनिवार को अलीबाग पहुंची थीं. वीणा इससे पहले काजल अग्रवाल और दीपिका पादुकोण की शादी में उन्हें मेहंदी लगा चुकी हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement