Advertisement

बॉलीवुड

खाने तक के नहीं थे पैसे, 'मसीहा' बनकर आया डायरेक्टर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने देखे बुरे दिन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. पर जिस मुकाम पर वो आज हैं, यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े. हाल ही में डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया. 

  • 2/7

अनुराग कश्यप और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साथ में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'रमन राघव 2.0' जैसी फिल्में की हैं. वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में भी दोनों ने साथ काम किया है.

  • 3/7

अनुराग ने इंटरव्यू में बताया कि साल 1998 में वो राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सत्य' के लिए लोगों को कास्ट कर रहे थे. अनुराग, रेलवे स्टेशन पर थे, जब उनकी नजर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पड़ी.

Advertisement
  • 4/7

नवाजुद्दीन, उस समय अपना नहीं, बल्कि किसी और का सूटकेस पकड़े हुए थे. वो थे राजपाल यादव. जो इंडस्ट्री में आज भी एक्टिव हैं. कॉमिक रोल्स के लिए जाने जाते हैं. नवाजुद्दीन उस समय राजपाल की एक्टिंग में मदद करते थे. 

  • 5/7

बाद में जब अनुराग और नवाजुद्दीन की मुलाकात हुई तो दोनों ने इंडियन सिनेमा में पार्टनरशिप की. अनुराग ने कहा, राजपाल यादव एक्टर बनने मुंबई आए थे, लेकिन वापस अपने शहर लौट रहे थे. 

  • 6/7

"राजपाल काफी डिप्रेस्ड थे. मुझे किसी ने राजपाल से मिलने और उन्हें मोटिवेट करने के लिए कहा था. जहां मेरी मुलाकात नवाजुद्दीन से हुई. मैंने राजपाल से कहा कि मैं 'शूल' फिल्म के लिए कास्ट कर रहा हूं और तुम्हें काम देने के लिए यहां आया हूं."

Advertisement
  • 7/7

"राजपाल को मैंने कुली का रोल दिया. पर नवाजुद्दीन के पास भी पैसे नहीं थे. वो एक समय का खाना तक नहीं खा पा रहा था तो उसने भी मेरे से रोल की डिमांड की तो मैंने उसको वेटर का रोल ऑफर किया."

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement