Advertisement

बॉलीवुड

नीना गुप्ता की बेटी ने सुनाई आपबीती, पेरेंट्स के रिलेशनशिप की वजह से उड़ाया मेरा मजाक

aajtak.in
  • 25 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • 1/9

डिजाइनर मसाबा गुप्ता एक्ट्रेस नीना गुप्ता और दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं. मसाबा ने हाल ही में बताया कि अपने स्किन कलर और पेरेंट्स के रिलेशनशिप की वजह से स्कूल टाइम में उन्हें भेदभाव सहना पड़ा.
 

  • 2/9

मसाबा ने एक इंटरव्यू में बताया- 'ये फ्रेंड्स और परिचितों लोगों का ही रिएक्शन था. मैं अपनी एक दोस्त से जब भी पूछती थी कि क्या पहनूं, क्या सब्जेक्ट पढ़ूं और क्या स्पोर्ट मुझे खेलना चाहिए तो, मेरी दोस्त मेरे स्किन कलर को हमेशा लेकर आती थी. मुझे लगा कि ये अजीब था.'

  • 3/9

'हालांकि, मेरे स्किन के कलर से ज्यादा ये मेरे पेरेंट्स के रिलेशनशिप को लेकर था. मुझे याद है स्कूल के बहुत से बच्चे भद्दे कमेंट करते थे.' 

(मसाबा के बचपन की फोटो)

Advertisement
  • 4/9

मसाबा ने आगे कहा- 'मुझे उस वक्त उसका मतलब नहीं पता होता था. मैं अपनी मां के पास जाती थी और उनसे पूछती थी. तो उन्होंने मुझे एक किताब के जरिए समझाया. उन्होंने कहा कि इसका मतलब ये है और इससे ज्यादा के लिए तैयार रहना.'
 

  • 5/9


आगे मसाबा ने कहा- 'मैं स्कूल में प्रोफेशनल टेनिस खेलती थी. और मुझे क्लास में लेट जाने की परमिशन थीं, क्योंकि मैं स्टेट के लिए खेल रही थी. '
 

  • 6/9

'क्लास के लड़के मेरा बैग खोलते और मेरा इनरवियर्स निकालते और चारों तरफ फेंकते थे. वो मेरे शॉर्ट्स का मजाक उड़ाते थे क्योंकि मैं बड़ी लड़की थी. मेरे स्किन कलर की वजह से मेरा मजाक उड़ाते थे.'
 

Advertisement
  • 7/9


बता दें कि नीना गुप्ता को वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से प्यार हुआ था. मसाबा दोनों की बेटी हैं. नीना और विवियन ने कभी शादी नहीं की थी. 

  • 8/9


नीना ने सिंगल पेरेंट बनकर मसाबा की परवरिश की. मसाबा आज जानी पहचानी फैशन डिजाइनर हैं. 2 जून 2015 को मसाबा ने फिल्म प्रोड्यूसर मधू मंटेना से कोर्ट मैरिज कर ली थी. लेकिन ये शादी चल नहीं पाई और दोनों अलग हो गए.
 

  • 9/9

फोटो- मसाबा इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement