Advertisement

बॉलीवुड

शॉर्ट ड्रेस पहनकर गुलजार से मिलने पर ट्रोल हुईं नीना, यूजर्स को दिया करारा जवाब

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 28 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • 1/9

जब से एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी लॉन्च की है, तब से वे मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं. नीना इन दिनों अपनी बुक के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त हैं. अपनी किताब के को लेकर नीना पिछले दिनों गुलजार साहब के घर जा पहुंची थी. नीना ने गुलजार संग किताब देते हुए मोमेंट को वीडियो में कैप्चर भी कर लिया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, कि मैं बहुत ही खुश और नर्वस हूं कि गुलजार साहब को यह किताब आखिर कैसी लगेगी. नीना के इस पोस्ट पर सेलिब्रिटी समेत कई फैंस ने कमेंट किया है. हालांकि कुछ ट्रोलर्स बाज नहीं आए और नीना को शॉर्ट ड्रेस वजह से ट्रोल कर दिया. 

  • 2/9

नीना के उस वीडियो पर एक ओर जहां अनिल कपूर, मानवी गागरू जैसे सेलिब्रिटी ने कमेंट कर उनके हिम्मत की तारीफ की, तो वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें उनकी ड्रेस के लिए क्रिटिसाइज कर दिया. एक यूजर लिखते हैं, अगर आप गुलजार साहब के पास मिलने गए थे, तो उस वक्त आपको साड़ी पहन कर जाना चाहिए था. 

  • 3/9

वहीं एक यूजर उन्हें उम्र के हिसाब कपड़े पहनने की नसीहत देते हुए लिखते हैं, उम्र के हिसाब से चलो मैडम, वैसे ही कपड़े पहना करो. 

Advertisement
  • 4/9

तीसरे यूजर लिखते हैं, ये सब गंदगी है आंटीजी.. और आप ये जानते हुए भी इनका अनुसरण कर रहे हो. तो आज के बच्चे अपनी हिस्ट्री या धर्म के बारे में क्या ही जानना पसंद करेंगे. जब आप जैसे लोग मैल से भरी वेस्टर्न कल्चर की चादर ओढ़ लेंगे. 

 

 

  • 5/9

ईटाइम्स से इंटरव्यू के दौरान नीना ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा, मैं यह समझ पाने में असमर्थ हूं कि मुझे आखिर ट्रोल क्यों किया जा रहा है. यह पूरी तरह बकवास है. ट्रोलिंग की आखिर परिभाषा क्या है? क्या इसका मतलब यह है कि सारी दुनिया आपको क्रिटिसाइज कर रही है? आप ये देखें न, मुझे कितनी तारीफ मिली है. क्या मुझे इन दो चार लोगों के लिए परेशान होने की जरूरत है?

 

  • 6/9

यह पहली बार नहीं है, जब नीना अपने ड्रेस को लेकर ट्रोल हुई हों. जब सोशल मीडिया पर नीना ने अपनी फर्स्ट फ्रॉक वाली तस्वीर शेयर की थी, तो उस वक्त कोहराम मच गया था. नीना के फ्रॉक का शौक वाले कैप्शन ने कई यूजर्स को शॉक्ड कर दिया था. 

Advertisement
  • 7/9

हालांकि तमाम निगेटिव कमेंट्स के बावजूद नीना ने कभी ट्रोलर्स पर कभी ध्यान नहीं दिया. अपनी शर्त पर जिंदगी जीने वालीं नीना अपने पहनावे को लेकर हमेशा से कॉन्फिडेंट रही हैं.

  • 8/9

हालांकि नीना के लिए यह ट्रोलिंग नई बात नहीं है. नीना ने अपनी बुक सच कहूं तो में उन पलों का जिक्र कर चुकी हैं, जब उन्हें लोग उनकी ड्रेसिंग सेंस के लिए बहनजी से लेकर बेशर्म तक बुलाया करते थे. 

 

  • 9/9

नीना के वर्कफ्रंट की बात करें, तो जल्द ही बधाई हो 2 में नजर आएंगी. बधाई हो के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट ऐक्ट्रेस अवॉर्ड जीत चुकीं नीना इसे अपनी करियर का टर्निंग पॉइंट मानती हैं. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement